प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम्स में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का पहला टीका लगवाया है। पीएम मोदी को पुदुचेरी की सिस्टर पी निवेदा ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगाई। इस दाैरान पीएम ने लोगों से अपील भी की कि आइए साथ मिलकर भारत को कोरोना मुक्त बनाते हैं।

नई दिल्ली (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली में कोविड-19 वैक्सीन की अपनी पहली खुराक ली। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूती देने में जिस तेजी से हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने काम किया है वो उल्लेखनीय है। जो लोग वैक्सीन लेने योग्य हैं मैं उन सभी से वैक्सीन लगवाने की अपील करता हूं। आइए साथ मिलकर भारत को कोरोना मुक्त बनाते हैं।

#WATCH: Prime Minister Narendra Modi took his first dose of the #COVID19 vaccine at AIIMS Delhi today. He was administered Bharat Biotech's COVAXIN. pic.twitter.com/VqqBYZDTFU

— ANI (@ANI) March 1, 2021


28 दिन में कोविड-19 की दूसरी डोज दी जाएगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस समय कोविड-19 वैक्सीन लगाई उस समय उनके चेहरे पर एक मुस्कान दिख रही थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुदुचेरी की सिस्टर पी निवेदा ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगाई। सिस्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की पहली डोज दी गई है। 28 दिन में कोविड-19 की दूसरी डोज दी जाएगी। पीएम मोदी ने वैक्सीन लगवाने के बाद बोला कि वैक्सीन लगा भी दी, पता भी नहीं चला।

Sir (PM Modi) has been administered first dose of Bharat Biotech's Covaxin, second dose will be given in 28 days. He asked us where do we belong to & after vaccination he said, "Laga bhi di, pata hi nahi chala": Sister P Niveda who inoculated PM Modi today.
(Source: DD) pic.twitter.com/QzIF2PaT15

— ANI (@ANI) March 1, 2021

Posted By: Shweta Mishra