-साढ़े सार सालों में किए गए कार्यो का रिपोर्ट कार्ड पेश कर देश दुनिया से आए रैदासियों को बनाया अपना मुरीद

VARANASI : संत शिरोमणि गुरु रविदास की 642वीं जयंती पर उनके जन्मस्थली बनारस के सीरगोवर्धनपुर में 50 करोड़ के सुंदरीकरण प्रोजेक्ट का शिलान्यास करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवाणी का अनुसरण कर लाखों श्रद्धालुओं से आत्मीय जुड़ाव बनाये रखा तो वहीं वादे करने वाले सियासी दलों का बिना नाम लिए उनसे आगाह भी किया। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी दलों के बीच हुए गठबंधन की ओर इशारा करते हुए पीएम मोदी ने संत रैदास की गुरुवाणी 'जाति-जाति में जाति है, जो केतन के पात, रैदास मनुष्य ना जुड़ सके तब जाति न जात' दोहे का जिक्र करते हुए कांग्रेस सहित सपा-बसपा की नीतियों पर प्रहार किया, श्रद्धालु संगत को यह समझाया कि उन लोगों को पहचानना होगा जो अपने दाना पानी व अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए जात-पात को उभारते रहते हैं। वहीं साढ़े चार सालों में किए गए विकास कार्यो का रिपोर्ट कार्ड भी पेश कर देश दुनिया से आए रैदासियों को भी अपना मुरीद बना लिया। तालियों की गड़गड़ाहट जितनी तेज सुनने को मिल रही थी पीएम मोदी भी अपने लब्जों से शेर की भांति दहाड़े मार रहे थे। बिना नाम लिए कांग्रेस से आगाह किया और यह विश्वास दिलाया कि हम नया भारत बनाने निकले हैं। जिसमें बेईमानी व भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं है। वार्षिक बजट पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए पीएम ने यह भी जता दिया कि पांच लाख तक आयकर में छूट दी है तो पैसा लूटने वाले और बेनामी संपत्ति रखने वालों पर शिकंजा भी कसा है। हम सभी भाग्यशाली हैं कि हमें गुरुओं, संतों, ऋषियों, मुनियों और मनीषियों का मार्गदर्शन मिला है। पीएम मोदी ने श्रद्धालु संगत को यह भी एहसास कराया कि साल 2016 में जन्मस्थली के विकास को लेकर किया गया वादा पूरा किया।

 

सरकार की उपलब्धियों को रखा

मिनी पंजाब हो चुके सीरगोवर्धनपुर में पीएम मोदी ने संत रैदास की अमृत वाणी 'ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिले सबन को अन्न, छोट-बड़ों सब सम बसे, रविदास रहें प्रसन्न' का अनुसरण करते हुए सरकार की उपलब्धियों को भी श्रद्धालु संगत में रखा। पीएम मोदी ने रैदास की इच्छानुसार कार्यो का दावा करते हुए साढ़े चार साल में किए गए विकास कार्यो में बच्चों को पढ़ाई, युवाओं को कमाई, बुजुर्गो को दवाई, किसान को सिंचाई और जन जन की सुनवाई सुनिश्चित करने की बात कही। साढ़े चार साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करने के अलावा पीएम ने यह भी श्योर किया कि हमारी सरकार का हर कदम संत रविदास जी की भावना से प्रेरित है, इसलिए यह भी तर्क दिया कि गरीबों को पक्के आवास, हर घर शौचालय, सबको उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस का कनेक्शन, सौभाग्य योजना के अंतर्गत बिजली का कनेक्शन, आयुष्मान भारत के तहत गरीबों को पांच लाख का मुफ्त इलाज, गरीब और मध्यम वर्ग के युवाओं को मुद्रा लोन, किसानों के खेतों तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचाना और गरीब किसानों को हर साल छह हजार रुपये की सीधी मदद दी जा रही है।

Posted By: Inextlive