पूरे देश में कोरोना वायरस के उपजे संकट के बीच पीएम नरेंद्र मोदी कल सुबह यानि शुक्रवार को देश वासियों के साथ एक वीडियो मैसेज शेयर करेंगे।

नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस के कारण पूरे भारत में लॉकडाउन है। इसके बावजूद देश के तमाम राज्‍यों और शहरों में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी कल यानि शुक्रवार को सुबह 9 बजे देशवासियों के साथ अपना एक वीडियो संदेश शेयर करेंगे। पीएम मोदी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी दी गई है। इस ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा है 'कल सुबह 9 बजे देशवासियों के साथ मैं एक वीडियो संदेश साझा करूंगा'। यह वीडियो संदेश क्‍या और किस मामले से जुड़ा होगा, अभी इसकी जानकारी नहीं है।

At 9 AM tomorrow morning, I&यll share a small video message with my fellow Indians.
कल सुबह 9 बजे देशवासियों के साथ मैं एक वीडियो संदेश साझा करूंगा।

— Narendra Modi (@narendramodi) April 2, 2020

राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों संग की अहम बात

पीएम मोदी ने गुरुवार को कोरोना वायरस के प्रसार, उसकी जांच करने के तरीकों के अलावा उसको लेकर लागू किए लॉकडाउन पर कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस पर चर्चा की। इस दौरान पीएम मोदी ने मुख्यंमत्रियों से कहा कि अगले कुछ हफ्तों में परीक्षण, ट्रेसिंग, आइसोलेशन और क्वॉरंटीन आदि पर और ज्यादा फोकस करने की जरूरत है। आवश्यक चिकित्सा उत्पादों की आपूर्ति बनाए रखने, दवाओं और चिकित्सा उपकरणों के निर्माण की दिशा में भी आवश्यक प्रक्रियाएं अपनाई जा रही हैं। सूत्रों की मानें पीएम मोदी ने तब्लीगी जमात और लॉकडाउन को लेकर भी गंभीर डिस्‍कशन किया है।

देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गुरुवार को कोरोनोवायरस की वजह से मरने वालों की संख्या 50 हो गई। दूसरी ओर देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,965 हो गई है। देश में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं।

Posted By: Chandramohan Mishra