प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र दाैरे पर हैं। पीएम आज यहां वह दो मेट्रो गलियारों की नींव रखने के साथ ही 90000 किफायती आवासों के निर्माण की नींव रखेंगे। इसके अलावा वह कुछ आैर भी कार्यक्रमाें में शामिल होंगे।


कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के एक दिवसीय दौरे में आवासीय और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शुभारंभ करने वाले हैं। प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र में ठाणे-भिवंडी-कल्याण मेट्रो और दहिसर-मीरा-भायंदर मेट्रो के दो मेट्रो गलियारों की नींव रखेंगे। इसके अलावा वह ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) और एलआईजी (कम आय समूह) आवास योजना के तहत 90,000 इकाई की योजना को भी लाॅन्च करेंगे। इनमें किफायती आवासों का निमार्ण होगा। ऐसे होंगे ये मेट्रो स्टेशन
खबराें की मानें तो ठाणे-भिवंडी-कल्याण मेट्रो रेलमार्ग 24.9 किलोमीटर लंबा हाेगा।  इस मार्ग पर 17 स्टेशन होंगे। पूरी प्रणाली छह कोच की मेट्रो रेल के मुताबिक तैयार की जाएगी। उम्मीद है कि 2021 तक इस मार्ग से 2.29 लाख यात्रियों के प्रतिदिन सफर कर सकेंगे। वहीं दहीसर-मीरा भयंदर मेट्रो रेलमार्ग करीब 10.3 किलोमीटर लंबा होगा। इसमें आठ स्टेशन होंगे। इस मार्ग के 2022 तक बनकर तैयार हो जाने की उम्मीद है। महाराष्ट्र में आज पीएम कुछ अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे।

पीएम मोदी पहली बार पहुंचे सोनिया गांधी के गढ़ रायबरेली, हमसफर रेक को दिखाई हरी झंडी

Posted By: Shweta Mishra