देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी ने आज गंगा दशहरा के अवसर पर ट्वीट कर देश वासियों को शुभकामनाएं दी है। कहा जाता है कि आज ही के दिन गंगा स्वर्ग से पृथ्वी पर उतरी थीं।

नई दिल्ली (पीटीआई)। देश में आज सोमवार गंगा दशहरा मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को गंगा दशहरा की शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके लिए ट्विटर का सहारा लिया। उन्होंने ट्वीट किया कि भारतीय अध्यात्म, संस्कृति, समृद्धि और सौहार्द की सनातन स्रोत मां गंगा सभी देशवासियों को स्वस्थ जीवन और सतत सफलता प्रदान करें। गंगा दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं।

सीएम योगी ने किया था ट्वीट

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुभ इस अवसर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि पुण्यसलिला, पापनाशिनी, मोक्ष प्रदायिनी, राष्ट्र नदी, भगवती भागीरथी मां गंगा के पृथ्वी पर अवतरण दिवस, दान एवं स्नान के महापर्व, गंगा दशहरा की सभी जनों को कोटि-कोटि शुभकामनाएं। माँ गंगा हम सबका कल्याण करें और उनका आशीर्वाद समस्त जगत को निरंतर प्राप्त होता रहे, ऐसी कामना है।

इस दिन गंगा स्वर्ग से पृथ्वी पर उतरी

गंगा दशहरा को लेकर मान्यता है कि इस दिन गंगा स्वर्ग से पृथ्वी पर उतरी थीं। इस अवसर पर पवित्र नदी में स्नान करना पवित्र माना जाता है। हर साल हजारों लोग गंगा दशहरा के मौके पर पवित्र नदी में स्नान करने के लिए हरिद्वार आते हैं।

Posted By: Shweta Mishra