--DLW के 274वें रेल इंजन का PM करेंगे लोकार्पण, fuel efficient होने के साथ और भी हैं विशेषताएं

-वर्कशॉप विस्तारीकरण के तहत 236 करोड़ के वर्क का भी होगा इनॉगरेशन

varanasi@inext.co.in

VARANASI:

डीएलडब्ल्यू एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत करने को बेताब है. कैंपस में उनके आगमन की तैयारियों को अंतिम रुप देने में पूरा अमला इन दिनों दिन-रात एक किये हुए है. यह तैयारी अनायास नहीं है. बल्कि इस बार ख्भ् दिसंबर को बनारस पहुंच रहे पीएम डीएलडब्ल्यू में रेल इंजन का लोकार्पण करने पहुंचेंगे. वहीं डीएलब्ल्यू को कई और सौगात भी देंगे.

'डब्ल्यूडीपी ब्' का करेंगे लोकार्पण

प्राइम मिनिस्टर डीएलडब्ल्यू द्वारा निर्मित हाईटेक रेल इंजन का लोकार्पण करेंगे. वह ब्भ्00 हॉर्स पॉवर के पैसेंजर रेल इंजन 'डब्ल्यूडीपी ब्' को हरी झंडी दिखाकर राष्ट्र को समर्पित करेंगे. लोकार्पित होने वाले इस इंजन को खास तरह के कलर में रंगा गया है. इसे फ्रेंच ब्लू कलर से रंगा गया है. यही नहीं, फ्लाइट्स में प्रयुक्त होने वाली एलईडी बेस्ड फोकस्ड कैब लाइट के साथ ही एसी पॉवर ट्रांसमिशन, क्म्0 किमी प्रतिघंटा की स्पीड वाले इस इंजन में कई अन्य खूबियां भी हैं. नया रेल इंजन शताब्दी, राजधानी व प्रीमियम जैसी ट्रेंस के लिए वरदान माना जा रहा है. इससे ट्रेंस में एक्स्ट्रा कोचेज लगाए जा सकेंगे. इसके साथ ही यह फ्यूल सेविंग में भी मेजर रोल प्ले करेगा.

ख्फ्म् करोड़ से होगा विस्तार

डीएलडब्ल्यू में पीएम वर्कशॉप के विस्तार की आधारशिला भी रखेंगे. इस दौरान वह ख्फ्म् करोड़ रुपये से होने वाले वर्कशॉप के विस्तार की शुरुआत भी करेंगे. इसके तहत डिजाइन डिवीजन, नये इंजन शॉप का विस्तार, नई लोको असेम्बली शॉप, फ्रेम शॉप का विस्तार तथा सामग्री प्रबंधन सेक्शन का मॉर्डनाइजेशन होना है.

-----------------------

इंजन की विशेषता

-इंजन की क्षमता- ब्भ्00 हॉर्सपॉवर

-ब्00 केएन स्टार्टिग टीई

-ख्फ्0 केएन डायनेमिक ब्रेकर

-क्म्0 किमी प्रति घंटा

-म्000 लीटर का फ्यूल टैंक

-को-को एक्सल कॉन्फिगरेशन

-एसी पॉवर ट्रांसमिशन

लोको पायलट के लिए खास

-विमानों में प्रयुक्त घूमने वाली एलईडी बेस्ड फोकस्ड कैब लाइट डिमिंग फीचर

-एंटी फॉग ग्लास, जो फॉग के दौरान भी आरपार देखने में सक्षम होगी

-कॉम्पैक्ट रूफ माउंटेड एसी

-न्यूमेटिकली ऑपरेटर वाइपर असेंबली

-हाईट एडजस्टमेंट, लम्बर सपोर्ट, सीट टिल्ट एवं ब्रीथिंग अपहोलस्ट्री के साथ एरगोनॉमिकली डिजाइन ड्राइवर सीट

Posted By: Vivek Srivastava