ये बढ़ती बेरोजगारी की मार है या फिर कुछ लोगों की शरारत पर ऐसा हुआ जरूर है कि इस देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से हेड कांस्‍टेबल के जॉब के लिए एप्‍लीकेशन आती है और पीएचडी इंजीनियरिंग एमबीए और बीएड किए हुए छात्र अब सफाई कर्मचारी के तौर पर नौकरी करने के लिए तैयार है। इन सारी बातों में कुछ भी झूठ नहीं है और ये घटनायें भारत की ही हैं।

नरेंद्र मोदी के नाम से आई एप्लीकेशन
हाल ही में है केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के हैड कॉन्स्टेबल पद के लिए एक आवेदन आया है जिसमें आवेदक का ना सिर्फ नाम नरेंद्र मोदी लिखा है बल्कि तस्वीर भी भारत के प्रधानमंत्री की ही लगी है। हालाकि इसे किसी व्यक्ति की शरारत मान कर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और तमाम सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गयी हैं। पैरा मिलिट्री फोर्स की शिकायत के आधार पर आईटी एक्ट के तहत इस संदर्भ में आर्थिक अपराध शाखा की साइबर क्राइम यूनिट ने केस भी दर्ज कर लिया है। वहीं कुछ और भी घटनायें जो उच्च शिक्षित लोगों के मानसिक तनाव की झलक पेश करती हैं।
इंजीनियर और पीएचडी किए हुए छात्र बनेंगे सफाईकर्मी
गोरखपुर में पिछले दिनों चतुर्थ श्रेणी के सफाई कर्मियों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए। आवेदनों की जांच करने वालों ने जब फार्मों की जांच की तो वे सकते में आ गये। कारण था आवेदनकर्ताओं की शैक्षणिक योग्यता। सफाई कर्मी की बहाली में रिसर्च स्कालर, इंजीनियरिंग, एमबीए, बीएड आदि डिग्रीधारीयों ने भी आवेदन प्रस्तुत किए हैं। इस मामले में महिला अभ्यर्थी भी शामिल हैं।

 

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Molly Seth