प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अचानक गुरुद्वारा रकाब गंज पहुंच गए। उन्होंने वहां पहुंच कर नौवें सिख गुरु तेग बहादुर के सर्वोच्च बलिदान को याद किया और गुरुद्वारे में मत्था टेका।

नई दिल्ली (पीटीआई)। शनिवार को गुरुतेग बहादुर की पुण्य तिथि थी। गुरुद्वारा रकाबगंज में उनका अंतिम संस्कार किया गया था। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी ने वहां शीष नवाया। इस दौरान गुरुद्वारे में कोई पुलिस बंदोबस्त नहीं किया गया था और आम आदमी के प्रवेश को रोकने के लिए न ही कोई ट्रैफिक बैरियर लगाए गए थे।

Some more glimpses from Gurudwara Rakab Ganj Sahib. pic.twitter.com/ihCbx57RXD

— Narendra Modi (@narendramodi) December 20, 2020
गुरु तेग बहादुर के विचार और जीवन करते हैं प्रेरित
गुरुद्वारा जाने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'आज सुबह मुझे ऐतिहासिक गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में मत्था टेकने का सौभाग्य मिला, जहां श्री गुरु तेग बहादुर जी के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया था। दुनियाभर के लाखों लोगों की तरह श्री गुरु तेग बहादुर जी के विचार और जीवन मुझे सदैव प्रेरित करते हैं।'

आज सुबह मुझे ऐतिहासिक गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में मत्था टेकने का सौभाग्य मिला, जहां श्री गुरु तेग बहादुर जी के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया था। दुनियाभर के लाखों लोगों की तरह श्री गुरु तेग बहादुर जी के विचार और जीवन मुझे सदैव प्रेरित करते हैं। pic.twitter.com/MyrFnSLbOf

— Narendra Modi (@narendramodi) December 20, 2020


पंजाबी में भी किया ट्वीट, कहा हिंदू धर्म को बचाया
पीएम ने पंजाबी में भी ट्वीट किया है। उन्होंने गुरु तेग बहादुर के सर्वोच्च बलिदान को याद किया और कहा कि गुरु ने हिंदू धर्म की रक्षा की और दुनिया भर में भाईचारे का संदेश दिया। हिंदुओं और सिखाें की रक्षा की परंपरा कायम करने वाले गुरु तेग बहादुर को मुगलों ने कत्ल कर दिया।

ਖ਼ੁਦ ਨੂੰ ਸੁਭਾਗਾ ਮੰਣਦਾ ਹਾਂ ਜੋ ਮੈਨੂੰ ਗੁਰੂ ਜੀ ਦੇ ਚਰਨਾਂ &ਚ ਆਨੰਦਮਈ ਸਮਾਂ ਬਿਤਾਉਣ ਦਾ ਮੌਕਾ ਮਿਲਿਆ
🙏🏻
ਮੇਰੇ ਲਈ ਮਾਣ ਵਾਲੀ ਗੱਲ ਹੈ ਜਿਸ ਤਰ੍ਹਾਂ ਗੁਰੂ ਨਾਨਕ ਦੇਵ ਜੀ ਦਾ 550 ਸਾਲਾਂ ਪ੍ਰਕਾਸ਼ ਪੁਰਬ ਮਨਾਇਆ; ਉਸੇ ਤਰ੍ਹਾਂ ਹੁਣ ਗੁਰੂ ਤੇਗ ਬਹਾਦਰ ਸਾਹਿਬ ਜੀ ਦੇ 400 ਸਾਲਾਂ ਪ੍ਰਕਾਸ਼ ਪੁਰਬ ਦੇ ਸਮਾਗਮਾਂ ਦੀ ਸੇਵਾ ਵੀ ਮੇਰੇ ਹਿੱਸੇ ਆਈ ਹੈ pic.twitter.com/yxyiwGHWVe

— Narendra Modi (@narendramodi) December 20, 2020


गुरु तेग बहादुर के आदर्शों को अपनाने की अपील
एक अन्य ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा, 'गुरु साहिब की यह विशेष कृपा है कि हमारी सरकार के कार्यकाल के दौरान ही हमें श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व को मनाने का अवसर मिल रहा है। आइए, इस पावन मौके को ऐतिहासिक बनाएं और श्री गुरु तेग बहादुर जी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएं।'

गुरु साहिब की यह विशेष कृपा है कि हमारी सरकार के कार्यकाल के दौरान ही हमें श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व को मनाने का अवसर मिल रहा है। आइए, इस पावन मौके को ऐतिहासिक बनाएं और श्री गुरु तेग बहादुर जी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएं। pic.twitter.com/fXxVRUU1yI

— Narendra Modi (@narendramodi) December 20, 2020

Posted By: Satyendra Kumar Singh