प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश की मंदिर नगरी अयोध्या डेवलपमेंट प्लान की समीक्षा की। सरकारी सूत्रों के मुताबिक पीएम ने इस बात पर जोर दिया कि अयोध्या हमारी बेहतरीन परंपराओं तथा विकासात्मक परिवर्तनों को प्रकट करे।


नई दिल्ली (पीटीआई)। वर्चुअल मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल थे। बैठक में मोदी ने अयोध्या को एक ऐसी नगरी के रूप में वर्णित किया जिसकी संस्कृति पर प्रत्येक भारतीय को गर्व है। सूत्रों ने बताया कि पीएम ने बैठक में कहा कि अयोध्या हमारी बेहतरीन परंपरा तथा विकासात्मक परिर्तनों को प्रकट करने वाली नगरी बने।शहर का मानव चरित्र भविष्य के इंफ्रास्ट्रक्चर से मेल वाला होसूत्रों ने बताया कि अयोध्या आध्यात्मिक तथा पूजनीय दोनों है। पीएम मोदी ने कहा कि शहर का मानव चरित्र भविष्य के इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ मेल खाने वाला होना चाहिए, जिससे प्रत्येक व्यक्ति चाहे पर्यटक हो या तीर्थयात्री सबको फायदा मिले। मोदी ने कहा कि आने वाली पीढ़ियां अपने जीवन में कम से कम एक बार अयोध्या आने के लिए जरूरी उत्सुक रहें।युवा प्रतिभाओं का शहर के विकास में भागीदारी सुनिश्चित हो
प्रधानमंत्री ने कहा कि भगवान श्रीराम में लोगों को साथ जोड़ने का जो सामर्थ्य था, उसी भावना के साथ अयोध्या के विकास कार्यों को आगे बढ़ना चाहिए। श्रीराम की भावना के अनुरूप आम लोगों को साथ में लेकर इस नगर को विकसित किया जाना चाहिए खासकर युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। शहर के विकास में युवा प्रतिभा का इस्तेमाल सुनिश्चित होना चाहिए।

Posted By: Satyendra Kumar Singh