आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्‍मदिन है। इस अवसर पर उन्हें ट्विटर के जरिए प्रधानमंत्री से लंबी उम्र और अच्छी सेहत का आर्शिवाद और शुभाकामना मिली। साथ ही प्रदेश में अपने जन्मदिन पर उन्होंने कई कार्यक्रमों में भी शिरकत की।

आज अखिलेश यादव को अपने जन्मदिन के अवसर पर हर तरफ से बधाई संदेश मिल रहे हैं। इसी क्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्विटर पर बधाई दी। मोदी ने लिखा की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई. आप हमेशा दीर्घायु और स्वस्थ रहें. इस पर अखिलेश ने उन्हेंन ट्वीट करके धन्यवाद भी दिया।

Warm birthday wishes to the Chief Minister of UP Shri @yadavakhilesh. May you always remain in good health & are blessed with a long life.

— Narendra Modi (@narendramodi) July 1, 2015आदरणीय @narendramodi जी जन्म दिन की शुभकामनाओं हेतु आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 1, 2015


प्रदेश में कार्यक्रमों का आयोजन
आज अखिलेश के लिए प्रदेश में जगह-जगह सालगिरह के लिए आयोजन किये जा रहे हैं. समाजवादी पार्टी के यूथ विंग ने इस खुशी में केक काट कर पुन: अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाने की शपथ ली। इसके अलावा लखनऊ में आज वन महोत्सव-2015 कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम कुकरैल पिकनिक स्पॉट पर आयोजित होगा। इसके बाद सीएम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होनहार छात्रों को सम्मानित करेंगे। इसके बाद सीएम झांसी पहुंचेंगे जहां वे सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट मैदान पर छात्रों को लैपटाप बाटेंगे और कन्या विद्या धन योजना की शुरूआत करेंगे। फिर वे ग्रामीण क्रिकेट लीग का फाइनल मैच देखेंगे और विजेता टीम को पुरस्कार देंगे।
अखिलेश के मन की बातें
इससे पहले कल संवाददाताओं से बात करते हुए अखिलेश ने अपने शौक और पसंद नापंसद की बातें कीं। उन्होंने कहा कि घूमने का खूब मन करता है। बाहर मौसम कितना सुहाना है लेकिन चाहकर भी जनेश्वर मिश्र पार्क नहीं जा सकता। कुर्सी के साथ विवशताएं जुड़ जाती हैं। पहले किताबें खूब पढ़ता लेकिन अब समय नहीं मिलता। उन्होंने ये भी कहा कि बड़ी ‘कॉम्प्लेक्स ड्यूटी’ है मेरी। बड़ा प्रदेश है तो काम भी उसी हिसाब से होते हैं। फैसले लेना है, लेकिन इन सबके लिए खुद को तैयार रखने के लिए समय निकालना जरूरी होता है पर कई बार समय नहीं निकल पाता। सुबह कसरत जरूर करता हूं। लखनऊ से बाहर होता हूं तो भी जल्दी उठकर थोड़ी स्ट्रेचिंग जरूर करता हूं। फास्ट फूड से पूरी तरह परहेज रहता है। घर के बच्चों को भी इससे बचने के लिए कहता हूं।
उन्होंने बताया कि बच्चों का होमवर्क नियमित देखता हूं। हमारे घर के बच्चों की प्रवृति अलग-अलग है। एक ज्यादा नंबर वाले पन्नों पर मेरे हस्ताक्षर कराना पसंद करता है, दूसरा कम नंबर आने पर ही कॉपी बढ़ाता है, क्योंकि उसे मां की डांट का डर होता है। बच्चों के साथ खेलने व समय देने का प्रयास जरूर करता हूं। अभी उनकी छुट्टी थी, तो विदेश भी ले गया था।

 

 

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth