विपक्षी दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नून पीएमएल-एन के प्रमुख शाहबाज शरीफ को कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई है। उनका कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। हाल ही में जानलेवा कोरोना वायरस से संक्रमित राजनेताओं में वे सबसे बड़े नेता हैं। इसके साथ ही पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 119536 पहुंच गई है।

इस्लामाबाद (पीटीआई)। पीएमएल-एन नेता अताउल्ला तरार ने बृहस्पतिवार को 68 वर्षीय शाहबाज के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि शाहबाज 9 जून को मनी लांड्रिंग केस में नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (एनएबी) के समक्ष पेश होने गए थे वहीं से उन्हें यह संक्रमण हो गया। तरार ने कहा कि एनएबी को कई बार सूचित किया गया था कि शाहबाज शरीफ को कैंसर है और उनकी इम्युनिटी सिस्टम कमजोर होने की वजह से उन्हें अन्य लोगों की अपेक्षा संक्रमण का ज्यादा खतरा है। एनएबी में पेश होने से पहले वायरस के संक्रमण के डर से शाहबाज पहले से ही अपने घर पर क्वाॅरंटीन थे।

एनएबी को पहले ही बता दिया था कि कैंसर के कारण कमजोर है इम्युनिटी

उन्होंने कहा कि यदि शाहबाज को कुछ होता है तो प्रधानमंत्री इमरान नियाजी और एनएबी इसके लिए जिम्मेदार होंगे। नवाज शरीफ के छोटे भाई ने एनएबी को पहले सूचित किया था कि एनएबी के अधिकारियों की टेस्ट रिपोर्ट कोविड-19 पाॅजिटिव आई है। उनकी उम्र 68 साल की है और वे कैंसर से पीड़ित हैं। उनकी इम्युनिटी सिस्टम कमजोर है इसलिए उन्हें कम से कम बाहर निकलने की सलाह दी गई है। उन्होंने कोरोना वायरस से संक्रमित देश के शीर्ष नेताओं की सूची भी दी थी। इसमें पूर्व पीएम शाहिद खाकन अब्बासी और रेल मंत्री शेख राशिद अहमद का भी जिक्र किया था। एक प्रांतीय मंत्री सहित कम से कम चार लाॅमेकर्स की मौत हो चुकी है।

24 घंटों के दौरान पाकिस्तान में कोरोना से संक्रमण के 5,834 नये मामले

नेशनल हेल्थ सर्विस मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 5,834 नये मामले रिपोर्ट किए गए हैं। इसके साथ ही पाकिस्तान में अब तक कोरोना से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 119,536 पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान 101 कोविड-19 मरीजों की मौत हो चुकी है। अब तक देश में कोरोना संक्रमण की वजह से कुल 2,356 लोगों की मौत हो चुकी है। पंजाब में संक्रमण के 45,463 मामले, सिंध में 43,790, खैबर पख्तूनख्वा में 15,206, बलोचिस्तान में 7,335, इस्लामाबाद में 6,236, गिलगित बाल्टिस्तान में 1,018 और पाक अधिकृत कश्मीर में 488 मामले आ चुके हैं।

उपचार के बाद पाक में कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं 38,391 मरीज

रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण के 38,391 मरीज उपचार के बाद ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 26,573 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए। देश में अब तक 780,825 लोगों की कोविड-19 का पता लगाने के लिए जांच हो चुकी है। इसी बीच एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) ने पाकिस्तान को 500 मिलियन डाॅलर के मदद की घोषणा की है। यह मदद पाकिस्तान को कोविड-19 महामारी से देश में उत्पन्न चुनौतियों से लड़ने के लिए दी गईं हैं। गरीबों के लिए स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए लोन दिया गया है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh