जब से पंजाब नेशनल बैंक में 11500 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया है सोशल मीडिया और इंटरनेट पर रोज नये-नये संदेश ग्राहकों को डरा रहे हैं। घोटाले के बाद पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों को सेदश दिया है।


निकासी के लिए 3000 रुपये की लिमिट तय नहींपंजाब नेशनल बैंक की ओर से कहा गया है कि बैंक ने निकासी के लिए कोई लिमिट तय नहीं की है। ग्राहक पहले की तरह बैंक से लेन-देन कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर यह अफवाह चल रही थी कि बैंक ने घोटाले के बाद निकासी के लिए 3000 रुपये की लिमिट तय कर दी है।विराट कोहली अब भी हैं पीएनबी के ब्रांड अंबेसडरपीएनबी ने साफ किया है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अब भी उनके ब्रांड अंबेसडर हैं। उन्होंने बैंक के साथ कोई करार खत्म नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट में खबरें चल रही थीं कि घोटाले के बाद विराट ने बैंक के साथ करार खत्म कर दिया है, जो गलत है।पीएनबी की सभी ब्रांचों में कामकाज सामान्य
बैंक ने कहा कि उसने मौजूदा स्थानांतरण नीति के अनुसार रूटीन ट्रांसफर के तहत 1415 कर्मचारियों जिनमें 721 ऑफिसर्स, 437 क्लर्क और 257 सबॉर्डिनेट्स शामिल हैं। इससे ब्रांच में होने वाले कामकाज पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। 18000 कर्मचारियों के तबादले की खबर बेबुनियाद है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh