पंजाब नेशनल बैंक के 11500 करोड़ रुपये के घोटाले के बाद एक मैसेज वायरल हो रहा है। मैसेज में कहा जा रहा है कि आरबीआई ने बैंक के सभी खाते सीज करके लेन-देन पर रोक लगा दी है। अब पीएनबी के ग्राहक 3000 रुपये से ज्‍यादा कैश नहीं निकाल पाएंगे। आइए जानते हैं इस वायरल मैसेज की हकीकत।


आरबीआई की कार्रवाई का मैसेज हो रहा वायरलपीएनबी घोटाले के बाद से सोशल मीडिया पर एक मैसेज बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। मैसेज में कहा जा रहा है कि आरबीआई ने बैंक के ग्राहकों पर 3000 रुपये से ज्यादा कैश निकालने पर रोक लगा दी है। इतना ही नहीं मैसेज में यह भी कहा जा रहा है कि पीएनबी के चेक को स्वीकार न किया जाए। लोगों में इस मैसेज के वायरल होने के बाद से ही दहशत और असमंजस की स्थिति बन गई है।आरबीआई ने नहीं की कार्रवाई, फर्जी है मैसेज
आरबीआई ने पीएनबी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। इसलिए ग्राहकों के 3000 रुपये कैश लिमिट वाला मैसेज फर्जी है। यह एक अफवाह है जिससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है। इतना ही नहीं पीएनबी के चेक को लेकर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। यह सब बकवास है। पीएनबी के लगभग 10 करोड़ ग्राहक हैं। बैंक का कोई भी खाता सीज नहीं किया गया है। पीएनबी के खाताधारक पहले की तरह लेन-देन कर सकते हैं।

Posted By: Satyendra Kumar Singh