पंजाब नेशनल बैंक के 12700 करोड़ रुपये के घोटाले की आंच अब आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक तक पहुंच चुकी है। दोनों बैंक के सीईओ से सीरियस फ्रॉड इन्‍वेस्टिगेशन ऑफिस यानी एसएफआईओ ने पूछताछ के लिए समन जारी करके उन्‍हें तलब किया है।


5280 करोड़ रुपये के लोन देने पर समनआईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर और एक्सिस बैंक की सीईओ शिखा शर्मा को एसएफआईओ की मुंबई ब्रांच ने समन कर तलब किया है। दोनों से मेहुल चौकसी को 5280 करोड़ रुपये के लोन देने के मामले में पूछताछ होगी। जांच एजेंसी हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चौकसी द्वारा 12700 करोड़ रुपये की पीएनबी फ्रॉड की जांच कर रही है।मेहुल की कंपनी को वर्किंग कैपिटल 31 बैंकों से
बताया जा रहा है कि मेहुल चौकसी की गीतांजलि ग्रुप को वर्किंग कैपिटल की व्यवस्था 31 बैंकों के एक सहायता समूह ने की थी। इस सहायता समूह में प्रमुख ऋणदाता बैंक आईसीआईसीआई बैंक था। वर्किंग कैपिटल की रकम 5280 करोड़ रुपये थी। एसएफआईओ पीएनबी से पहले ही पूछताछ कर चुकी है। उसने अन्य बैंकों को भी समन जारी किए हैं। अभी तक इस मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh