-उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने शंकरलाल मेमोरियल हॉल में किया होली मिलन व कवि सम्मेलन का आयोजन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से रविवार को शंकरलाल मेमोरियल हॉल में होली मिलन समारोह और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक रमेश कुमार तिवारी व एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का उद्घाटन किया. इस दौरान कवियों ने अपनी पंक्तियां सुनाकर हर किसी को वाह-वाह करने पर मजबूर कर दिया.

मंच पर तलब जौनपुरी, योगेश झमाझम अमित जौनपुरी ने भी काव्य पंक्तियां सुनाई. संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कवियों का स्वागत तो विनोद कुमार पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापित किया. इस मौके पर चिंतामणि त्रिपाठी, शिव बहादुर यादव, बालेन्द्र मिश्रा, अश्विनी वर्मा, एसपी सिंह, मनीष तिवारी, धर्मेन्द्र त्रिपाठी, राकेश मिश्रा आदि मौजूद रहे.

इन पंक्तियों पर झूमते रहे लोग

'बेबसी तो देते हैं जिंदगी नहीं देते,

कुछ चिराग जलकर भी रोशनी नहीं देते'

-कवि पीयूष मिश्रा

'बेटियां इतिहास रचती हैं,

भारत का मान रखती हैं'

-डॉ. नीलिमा मिश्रा

'तुझको कहने से गर मिले नेमत, मैं दुआओं में हर फजल कह दूं'

-अनामिका पांडेय

'जागती आंख में हकीकत है,

नींद आए तो ख्वाब लगता है'

-शैलेन्द्र मधुर

Posted By: Vijay Pandey