PATNA

: दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की खबर का बड़ा असर हुआ है। पटना सिटी में बुधवार को पुलिस ने छापेमारी कर भारी संख्या में पॉलीथिन कैरी बैग को जब्त किया है। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने 10 दिसंबर के अंक में 'पॉलीथिन फ्री पटना, कैसे पूरा हो सपना' हेडिंग से खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इस खबर में पटना में बड़े पैमाने पर रोक के बावजूद पॉलीथिन के हो रहे कारोबार के मुद्दे को उठाया था। खबर में यह भी आगाह किया था कि ट्रांसपोर्टर प्रतिबंधित पॉलीथिन को दिल्ली, गुजरात और कोलकाता से मंगा रहे हैं। इस खबर के छपने के बाद बुधवार को पुलिस-प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए पटना सिटी एरिया में कार्रवाई कर भारी संख्या में पॉलीथिन कैरी बैग को बरामद किया।

ट्रक चालक फरार

अनुमंडलाधिकारी राजेश रौशन ने गुप्त सूचना के आधार पर चौक थाना क्षेत्र के हाजीगंज के गोप गैरेज स्थित ढिल्लन फ्राइट कैरियर में छापेमारी कर दिल्ली से मंगाया गया 140 बोरी में अस्सी ¨क्वटल प्रतिबंधित कैरी बैग व ट्रक जब्त किया। इस दौरान ट्रक चालक चकमा देकर फरार हो गया। चौक पुलिस एक कर्मी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एसडीओ ने कहा कि जब्त कैरी बैग को पटना मंगाने से संबंधित कागजात ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा नहीं प्रस्तुत किया गया है।

Posted By: Inextlive