-आईजी के निर्देश पर जनपद में वांछित अभियुक्तों व गैर जमानती वारंटियों को भेजा गया जेल

ALLAHABAD: शहर में लगातार बढ़ रही अपराधिक घटनाओं व बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आईजी जोन के निर्देश पर जनपदवार अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न जनपदों में एक अभियान चलाया गया। इसमें इलाहाबाद, प्रतापगढ़, फतेहपुर जनपदों में चलाए गए अभियान में पुलिस ने कुल 227 अभियुक्तों को गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया गया। अभियान के लिए जोन के सभी पुलिस अधिकारियों को इसके लिए निर्देश दिया गया था। यहां पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से अभियान चलाकर अभियुक्तों को जेल भेजने की कार्रवाई की। पुलिस ने छापेमारी के दौरान वांछित अभियुक्तों और गैर जमानती वारंटियों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान प्रत्येक क्षेत्राधिकारियों एवं अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा टीमें बनाकर कार्यवाही की गई। इसमें इलाहाबाद में 66, कौशांबी में 26, प्रतापगढ़ में 74, बांदा में 23, हमीरपुर में 13, महोबा 28, चित्रकूट में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसमें हत्या के दो, दहेज हत्या का एक, बलात्कार के चार व चोरी का एक अभियुक्ता शामिल है।

Posted By: Inextlive