PATNA: राजगीर में 13 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में एफएसएल रिपोर्ट और कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल नहीं करने पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। शुक्रवार को राजधानी के डाकबंगला चौराहे के पास लोगों ने प्रदर्शन किया और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोग अखिल राष्ट्रीय जनतंत्र पार्टी के बैनर तले जुटे थे। गांधी मैदान में जुटे सैकड़ों कार्यकर्ता पोस्टर-बैनर लेकर जेपी गोलंबर से सीएम आवास का घेराव करने जा रहे थे। तभी पुलिस ने उन्हें डाकबंगला चौराहे के पास रोकने का प्रयास किया। इसी बीच काफी संख्या में लोग बैरिकेडिंग हटा कर आगे बढ़ने का प्रयास किया जिसके बाद पुलिस नं लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ दिया। इसमें कई लोग घायल हो गए। इस क्रम में करीब एक घंटे तक डाकबंगला चौराहा अस्त-व्यस्त रहा। शहर कोतवाल रामशंकर ने बताया कि मामले में पार्टी के चार कार्यकर्ताओं को नामजद करते हुए 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Posted By: Inextlive