- वाहनों में ठूस-ठूस कर भरे गए थे स्कूली बच्चे

- पुलिस ने चलाया अभियान, 17 वाहन सीज, 18 के चालान

DEHRADUN: नियम-कानूनों की धज्जियां उड़ाकर स्कूली बच्चों को ढोने वाले वाहन चालकों के खिलाफ दून पुलिस ने जमकर चाबुक चलाया। पुलिस द्वारा ओवरलोडिंग के मामले में क्7 वाहन सीज कर दिए गए, जबकि क्8 वाहनों का चालान किया गया है।

पुलिस ने चलाया अभियान

थाना पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले स्कूलों में स्टूडेंट्स को लाने व ले जाने वाले वाहनों की पुलिस की टीम द्वारा चेकिंग की गई। इस आकस्मिक चेकिंग के दौरान नौ टीमें सक्रिय रहीं। पुलिस ने इस दौरान जो भी वाहन तय संख्या से ज्यादा छात्रों को ढोता हुआ पाया, उसके खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान कुल क्7 वाहनों को पुलिस ने सीज किया और क्8 वाहनों के कोर्ट चालान किए गए। इस दौरान म् स्कूल बस , भ् वैन, ख् मैजिक, ख् टैम्पो सीज किये गये। जबकि, क्0 वैन, भ् बस, क् विक्रम, क् वैंगर, क् ऑटो का कोर्ट चालन किया गया।

कई वाहन हैं अवैध

पुलिस द्वारा सीज किए गए कई वाहनों में कुछ वाहन जैसे विक्रम, ऑटो को स्कूली बच्चों को लाने ले जाने की अनुमति ही नहीं है। इसके बावजूद ये वाहन स्कूली बच्चों को स्कूल तक ढोने का काम कर रहे हैं। परमिट शर्तो के अन्तर्गत विक्रम और ऑटो कॉन्ट्रेक्ट कैरिज के तहत संचालित किए जाते हैं, ऐसे में वे स्कूली बच्चों को स्कूल तक नहीं ढो सकते। बावजूद इसके विक्रम और ऑटो धड़ल्ले से स्कूली बच्चों को ढो रहे हैं।

ये वाहन किए गए सीज

बस-म्

वैन- भ्

मैजिक- ख्

टैम्पो-ख्

इन वाहनों के हुए चालान

वैन-क्0

बस-भ्

विक्रम-क्

वैंगर-क्

ऑटो-क्

Posted By: Inextlive