हाईकोर्ट के आदेश पर छापेमारी में बंद मिले थे शहर के कोठे

पुलिस को मौजूदा हालात पर शक, लगातार गश्त के दिए आदेश

Meerut. कबाड़ी बाजार पर पुलिस-प्रशासन की खुफिया नजर है. हाईकोर्ट के आदेश के बाद संयुक्त छापामार कार्रवाई में सभी 75 कोठे बंद मिले तो एक भी सेक्स वर्कर यहां नहीं मिली. पुलिस को इस कहानी पर यकीन नहीं है तो वहीं कबाड़ी बाजार के आसपास की गतिविधियों पर एसएसपी नितिन तिवारी ने खुफिया नजर रखने के निर्देश दिए हैं.

आज है सुनवाई

हाईकोर्ट में मंगलवार (आज) सुनवाई है और इस प्रकरण पर डीएम अनिल ढींगरा, एसएसपी नितिन तिवारी और सीएमओ डॉ. राजकुमार अपना पक्ष रखेंगे. हाईकोर्ट ने तीनों अधिकारियों को अवैध कारोबार के संचालन पर रोक के बाद कार्रवाई रिपोर्ट के साथ तलब होने के आदेश दिए थे. अधिकारियों ने मौजूदा स्थिति पर अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है तो वहीं एसएसपी ने बताया कि अब कथित रेड लाइट एरिया कबाड़ी बाजार में देह व्यापार नहीं होने दिया जाएगा.

Posted By: Lekhchand Singh