-एटीएम को हैंग कर रुपए उड़ाने वाले पांच चढ़े क्राइम ब्रांच के हत्थे

-दर्जनों लोगों को मददगार बनकर लगा चुके थे चूना

ALLAHABAD: एटीएम से रुपए निकालना न आता हो तो अपने दोस्त या रिश्तेदार को साथ लेकर जाएं, एटीएम बूथ पर मिलने वाले मददगारों से सावधान रहें। मदद के नाम पर चूना लगाने वाला एक गिरोह गुरुवार को मांडा रोड पर क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ गया। यह गिरोह रुपए निकालने में मदद करने के बहाने * या # बटन पर गोंद या पिन लगाकर एटीएम को हैंग कर देता था। प्रोसेस रुकने पर जब लोग लौट जाते थे तो पिन निकालकर मशीन को फिर से चालू कर रुपए निकाल लिए जाते थे। पुलिस का दावा है कि पांचों अब तक भोले-भाले लोगों से ख्भ् लाख रुपए से अधिक उड़ा चुके हैं।

मांडा से दिखाई गिरफ्तारी

ठगों की क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने मांडा से गिरफ्तारी दिखाई है। सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में शुक्रवार को एसएसपी केएस इमैनुएल ने शातिरों को मीडिया के सामने पेश किया। बताया कि शातिरों ने मिर्जापुर बरहाखुर्द के हीरामणि बिंद को भी इसी तरह ख्0 हजार रुपए का चूना लगाया था। हीरामणि को पहचान के लिए बुलाया गया था। उन्होंने बताया तीन युवक एटीएम में घुस आए थे और उनके साथ धोखाधड़ी की थी। यह गिरोह एटीएम कार्ड बदलने और पासवर्ड को याद करने में भी शामिल है। शातिरों के पास से पुलिस ने पांच एटीएम कार्ड, पांच मोबाइल फोन के साथ ही बिना नंबर की बोलेरो बरामद की है। पुलिस के मुताबिक उड़ाए गए रुपयों से शातिरों ने घर बनवाया व अय्याशी की।

यह पकड़े गए

मनोज कुमार सिंह उर्फ मुन्ना कोतवाली, प्रतापगढ़

अतुल सिंह बक्शा, जौनपुर

नवनीत कुमार सिंह मानधाता, प्रतापगढ़

अमित कुमार सिंह कोतवाली, प्रतापगढ़

राकेश कुमार सिंह कोतवाली, प्रतापगढ़

गुनाह

एटीएम कब रुपए उड़ाए

हंडिया क्0 दिन पहले क्0000

जारी एसबीआई क्भ् दिन पहले ख्0000

मेजा एसबीआई क्ख् दिन पहले क्9000

गोपीगंज एसबीआई ख्भ् दिन पहले क्0000

बीएनबी बरौत क्8 दिन पहले क्भ्000

यूबीआई भरवारी ख्0 दिन पहले ख्0000

एसबीआई करारी क्भ् दिन पहले ख्0000

सिराथू 8 दिन पहले 9000

एसबीआई मूरतगंज ख्0 दिन पहले क्0000

बीओबी करारी क्8 दिन पहले भ्000

सराय अकिल ख्ख् दिन पहले ख्0000

पीएनबी मंझनपुर फ्0 दिन पहले क्भ्000

एसबीआई मेजा क्भ् दिन पहले क्भ्000

मांडा रोड क्ख् दिन पहले क्0000

बीओबी कोरांव क्7 दिन पहले क्0000

यूबीआई हंडिया फ्0 दिन पहले भ्000

एक्सिस बैंक सोरांव म्0 दिन पहले 7000

पीएनबी मांडा रोड क्भ् दिन पहले 8000

एसबीआई सिराथू ख्0 दिन पहले 9भ्00

एसबीआई मेजा क्भ् दिन पहले ख्0000

बीओबी पश्चिम शरीरा फ् दिन पहले क्000

एसबीआई सीतापुर 7 दिन पहले क्000

एसबीआई फैजाबाद क्0 दिन पहले क्0000

यूबीआई लहरपुर, सीतापुर ब्भ् दिन पहले क्0000

पीएनबी उन्नाव 8 दिन पहले क्भ्000

Posted By: Inextlive