अशिक्षित व शिक्षित दोनों हो रहे साइबर शातिरों के शिकार

डीजीपी के आदेश पर पुलिस ने पोस्टर लगाने शुरु किए

आगरा। पिछले कुछ समय से साइबर क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। अब लोगों बदमाश दिन-दहाड़े या सड़क सरेआम नहीं लूटते बल्कि घर के अंदर बिना हथियार ताने ही निशाना बना रहे हैं। लोगों की जरा सी लापरवाही मौटा नुकसान करा देती है। इस तरह के बढ़ते अपराध ग्राफ को लेकर पुलिस ने पोस्टर लगाना शुरु किया है।

यहां-यहां लग रहे पोस्टर

पुलिस ने साइबर अपराध के प्रति जागरुक करने के पोस्टर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, भीड़भाड़ वाले इलाके, घने बाजार, स्कूल, हॉस्पिटल, डाकघर आदि ऐसे स्थान जहां पर पब्लिक की आवाजाही अधिक रहती है पर लगाना शुरु कर दिया है।

इन बातों का रखें ख्याल

बैंक कभी अकाउंट नम्बर, एटीएम कार्ड की जानकारी, पिन, ओटीपी नहीं पूछता।

यदि फोन पर स्कीम बताकर इंश्योरेंस, लक्की ड्रॉ, मोबाइल टावर, घर बैठे पैसा कमाएं- आदि में सिक्योरिटी के नाम पर रुपया जमा कराने की बात बोले तो समझ लें कि ठगी हो रही है।

एटीएम मशीन का यूज करने के दौरान सावधानी

केबिन में अकेले प्रवेश करें

किसी भी अनजान व्यक्ति की सहायता न लें

अपने कार्ड पर पीछे साइन करके रखें

पिन को हमेशा छिपा कर रखें

वैलकम स्क्रीन आने के बाद ही केबिन से बाहर निकलें।

स्वैप मशीन का यूज खुद ही करें

पासवर्ड छुपा कर डालें

ईडीसी के इस्तेमाल के समय आसपास खड़े लोगों से कार्ड छिपाकर यूज करें।

अधिकतर मामले

बैंक मैनेजर बन कॉल करना

कॉल फ्रॉड- 500

एटीम- 60

दिए गए आंकड़े वर्ष जनवरी 2017 से 31 मार्च 2018 तक हैं।

Posted By: Inextlive