GORAKHPUR: कैंट इलाके के यातायात तिराहे के पास गुरुवार की देर रात दस लाख रुपए के लूट की सूचना पर पुलिस घंटों हलकान रही। हालांकि पड़ताल में सूचना झूठी निकलने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली। लुधियाना के ऊन व्यापारी राजेश ने गुरुवार की देर रात पुलिस कंट्रोल रूम को दस लाख रुपए लूट की सूचना दी। सूचना पाते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एसपी सिटी विनय कुमार सिंह ने पूछताछ की तो व्यापारी ने कई बार बयान बदला। पुलिस के सख्त होने पर उसने घटना होने से इंकार कर दिया। जांच में घटना फर्जी पाए जाने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।

शराब के नशे में था व्यापारी

पंजाब के लुधियाना निवासी ऊन कारोबारी राजेश दो दिन पहले गोरखपुर आया था। गुरुवार की देर रात वह घंटाघर से रिक्शा पकड़कर रेलवे स्टेशन जा रहा था। रास्ते में वह किसी काम से यातायात कार्यालय तिराहे के पास रिक्शे से उतरा। वापस रिक्शे पर बैठने पर उसने अपना बैग लूटे जाने की 100 नंबर पर सूचना दे दी। व्यापारी के मुताबिक बैग में दस लाख रुपए थे। रिक्शा चालक और आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि व्यापारी नशे में था। एसपी सिटी ने बताया कि घटना फर्जी थी। व्यापारी ने अपना बैग होटल में छोड़ दिया था और उसने शराब के नशे में पुलिस को सूचना दे दी। पूछताछ में व्यापारी रकम के बारे में भी पहले दस बताया फिर 4.78 लाख और अंत में एक लाख की बात कही। उससे पूछताछ की जा रही है।

Posted By: Inextlive