CHAIBASA: चाईबासा पुलिस ने नक्सलियों को एक और बड़ा झटका देते हुए दस्ते के एक सक्रिय सदस्य को सलाखों के पीछे भेजा है। गिरफ्तार नक्सली का नाम वीर सिंह मुंडा उर्फ तरुण हाईबुरू है। वो पश्चिमी सिंहभूम के कराईकेला थाना अंतर्गत भरंडिया गांव का निवासी है। उसके पास से पुलिस ने नक्सली पोस्टर, पर्ची व बैनर भी बरामद किए हैं। रविवार को यहां पुलिस केंद्र स्थित सभागार में पुलिस अधीक्षक इंदजीत माहथा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी का एक सक्रिय सदस्य स्कूटी से भरंडिया से नकटी जा रहा है, जो अपने साथ पोस्टर, पर्ची व बैनर रखा हुआ है। नकटी तथा आसपास के क्षेत्रों में नक्सली पोस्टर लगा सकता है। इस सूचना के बाद एक टीम को नकटी रवाना किया गया।

पुलिस को देख भागने लगा

नकटी के पास पुलिस को देख एक व्यक्ति भागने लगा। उसे घेर का पकड़ा गया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम तरुण हाईबुरू बताया। तलाशी लेने के क्रम में तरुण की स्पो‌र्ट्स पैंट की बायीं जेब से पर्चा तथा स्कूटी से बैनर और किताब बरामद की गयी। इसके बाद उसे थाना लाया गया। वहां पूछताछ में उसने बताया कि वो प्रतिबंधित माओवादी संगठन के जीवन कंडुलना, सुरेश सिंह मुंडा, झुपू गागराई, महाराज प्रमाणिक के कहने पर संगठन को मजबूत करने के लिए लेवी वसूलने, पार्टी का प्रचार-प्रसार तथा संगठन में काम करता है। उसे रविवार को चाईबासा मंडलकारा भेजा गया है। इस गिरफ्तारी में कराईकेला थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार आजाद, सहायक अवर निरीक्षक प्रभुदान कुजूर, नरेश कुमार रमण, शौकत अली, बबलू लकड़ा, रामाधार सिंह, इंद्रजीत किस्कू, मानसिंह हाईबुरू व प्रभात कुमार गोप की सक्रिय भूमिका रही।

Posted By: Inextlive