दिल्‍ली पुलिस ने जम्‍मू के राजौरी जिले से एक और शख्‍स को गिर फ्तार किया है जिस पर आतंकी संगठनों जैसे इस्‍लामिक स्‍टेट के लिए जासूसी करने का संदेह है।


पहले पकड़े गए आतंकियों की निशानदेही पर हुई गिरफ्तारीदिल्ली पुलिस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले एक और संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। यह संदिग्ध जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है और यहां एक शिक्षक के रूप में काम कर रहा था। इसकी पहचान साबिर के रूप में हुई है जिसे राजौरी जिले से पकड़ा गया है। अब तक इस रैकेट के 6 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इससे पहले ही पुलिस ने जम्मू से सेना के एक पूर्व जवान को गिरफ्तार किया था जिसकी पहचान मुनावर अहमद मीर के रूप में हुई है। पहले धरे गए आरोपियों की निशानदेही पर उसे जम्मू से गिरफ्तार किया गया है।सेना में था मीर


आरोपी मुनावर मीर भारतीय सेना में जम्मू सहित देश के अन्य हिस्सों में काम कर चुका है। वह 1995 में सेना में भर्ती हुआ था और 2011 में सेवानिवृत्त हुआ था। इस दौरान वह जम्मू लाइट इंफेंटरी व राष्ट्रीय राइफल इत्यादि जगहों पर तैनात रहा।लश्कर की साजिश का जाहिर किया था शक

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की एक बड़ी साजिश का पता लगाया था उसे ये जानकारी केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की सर्विलांस प्रणाली के आधार पर हासिल हुई थी। इस आधार पर दिल्ली पुलिस का कहना है कि यह आतंकी संगठन दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में बड़ा आतंकी हमला कर सकता है। इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने एक प्राथमिकी भी दर्ज की है। पुलिस का मानन है कि लश्कर के फिदायिन जम्मू कश्मीर के इलाकों से देश में प्रवेश करके दिल्ली और हैदराबाद बंगलुरू जैसे कई बड़े शहरों के भीड़ भाड़ वाले इलाकों में हमला कर सकते हैं। इस संबंध में 1 दिसंबर को एक प्राथमिकी दर्ज करने वाली दिल्ली पुलिस के मुताबिक दिल्ली और देश के अन्य भागों में फिदायीन हमलों की संभावना है। दिल्ली पुलिस ने यह प्राथमिकी आतंक विरोधी अदालत में प्रस्तुत की है।

inextlive from India News Desk

Posted By: Molly Seth