नेपाल से बिहार तक पहुंचती थी सप्लाई

वहां से भेजी जाती थी मुंबई, चार किलो चरस बरामद

ALLAHABAD: देश के अलग अलग राज्यों में चरस की सप्लाई करने वाले तस्कर अर्जुन को स्वाट टीम और क्राइम ब्रांच ने करेली पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से चार किलो चरस बरामद की गई है।

बिहार से मुम्बई पहुंचता था चरस

एसपी क्राइम राम स्वरूप पांडे ने पुलिस लाइन सभागार में मंगलवार को तस्कर निवासी हंडिया थाना क्षेत्र के दुसौती गांव के अर्जुन को मीडिया के सामने पेश किया। पूछताछ में अर्जुन ने बताया कि वह इस धंधे में कई सालों जुड़ा है। वह भदोही के गोपीगंज में किराए का कमरा लेकर परिवार के साथ रहता है। उसने बताया कि वह नेपाल निवासी मुस्तफा से दस हजार रुपये प्रति किलो चरस लेता था। वह चरस की सप्लाई बिहार के रक्सौल रेलवे स्टेशन पर आकर मुझे देता था। इसे वह मुंबई के कल्याण में रहने वाले राज नामक व्यक्ति को 25 हजार रुपये प्रति किलो के दर पर बेचता था। आज बरामद चार किलो चरस भी उसे मुम्बई पहुंचाना था। मुखबिर की सूचना पर इंस्पेक्टर करेली जीतेन्द्र सिंह, एसआई प्रिंस दीक्षित और क्राइम ब्रांच के नागेश समेत टीम के अन्य मेंबर ने उसे दबोच लिया। पुलिस अर्जुन से जुड़े अन्य सदस्यों के बारे में पता लगाने में जुटी है।

Posted By: Inextlive