-पुलिस ने लिखित माफीनामा लेकर छोड़ा

VARANASI

गंगा घाट पर ड्रोन उड़ाना चीन के युगल को महंगा पड़ गया। ललिता घाट से पुलिस पकड़कर उन्हें दशाश्वमेध पुलिस चौकी ले आयी। पूछताछ के बाद माफी नामा लिखवाकर उन्हें चेतावनी देते हुए छोड़ दिया।

नहीं थी जानकारी

चीन निवासी चांगक्वी अपनी महिला मित्र सेनडांग के साथ बनारस भ्रमण पर आया है। गंगा में नौका विहार करने दोनों सुबह ललिता घाट पहुंचे। घाट पर सुंदर दृश्य देखकर नाव से ड्रोन उड़ाने लगे। आसपास के लोगों की नजर दोनों विदेशियों पर उड़ाये जा रहे ड्रोन पर पड़ी तो इसकी सूचना पुलिस को दे दी। थोड़ी ही देर में पुलिस आ पहुंची और ड्रोन को कब्जे में लेकर दोनों को पुलिस चौकी ले आयी। एडीएम सिटी और एसपी सिटी ने चौकी पर पहुंचकर दोनों से पूछताछ की। अधिकारियों को उन्होंने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि यह क्षेत्र प्रतिबंधित है और यहां ड्रोन उड़ाना वर्जित है। दोनों ने बताया कि वे शौकिया ड्रोन उड़ा रहे थे। बाद में अधिकारियों ने दोनों से दोबारा ऐसी गलती न करने का लिखित शपथ पत्र लिया, कैमरे में कैद फुटेज हटाए और कड़ी हिदायत के साथ दोनों को छोड़ दिया।

Posted By: Inextlive