भारत में रहने वाले अधिकांश लोगों को भले ही पुलिस का ऐसा जज्‍बा शायद ही देखने को मिलता हो पर अमेरिका में तो पुलिस ने कुछ ऐसा कर डाला कि उसने पूरी दुनिया का दिल जीत लिया।

रात के एक बजे इस व्यक्ति की जान बचाने को पुलिस ने कर डाले सारे जतन

मामला अमेरिका के मिशिगन राज्य का है, जहां रात के एक बजे के करीब पुलिस को जब पता चला कि एक आदमी हाइवे पर बने ओवरपास यानि ब्रिज के ऊपर से कूदकर जान देने की कोशिश कर रहा है, तो पुलिस अधिकारी बिना एक पल की देर किए तुंरत हरकत में आ गए। सबसे पहले पुलिस अधिकारियों से उससे बातचीत के बहाने उलझाने की कोशिश की, ताकि वो आत्महत्या करने का अपना इरादा छोड़ दे और नीचे उतर आए। कुछ देर बाद जब पुलिस को अहसास हुआ कि बातचीत से काम नहीं बन रहा है और किसी भी वक्त वो आदमी कूदकर जान दे देगा। तो उन्होंने कमाल का फैसला किया।

 

हाइवे की दोनो सड़कों पर 13 ट्रक बुलवाकर खड़े कर दिए ब्रिज के नीचे

सबसे पहले तो पुलिस ने हाइवे पर दोनों तरफ का ट्रैफिक पूरी तरह से बंद कराया। इसके बाद रुके हुए ट्रैफिक में से ही 13 ट्रक ड्राइवरों को बोलकर उन्हें अपने ट्रक ओवरपास के नीचे लाने को कहा। फिर क्या था, जब तक सुसाइड का प्रयास कर रहा व्यक्ति कुछ कर पाता, उससे पहले ही ये 13 ट्रक ब्रिज के नीचे आकर एक दूसरे से सटकर खड़े हो गए। इन ट्रकों को इतना सटाकर खड़ा किया गया था, कि सुसाइड अटेम्प्ट करने वाला व्यक्ति नीचे कूद भी जाए तो, वो या तो किसी ट्रक पर गिरेगा या उनसे टकराकर ही जमीन पर पहुंचेगा। कुल मिलाकर पुलिस की इस ट्रिक से यह बात पक्की हो गई थी कि सुसाइड करने का प्रयास कर रहे व्यक्ति को मामूली चोटें ही आएंगी, लेकिन उसकी जान बच जाएगी।

इस आदमी को बचाने के लिए 3 घंटे तक बंद रहा हाइवे ट्रैफिक सुबह 4 बजे खुला

पुलिस द्वारा 13 ट्रक ओवरपास यानि ब्रिज के नीचे लगा देने के बाद सुसाइड करने के इरादे से पुल पर चढ़े आदमी का पूरा प्लान ही फेल हो गया। हालांकि इसके बाद भी उसे नीचे उतरवाने के लिए पुलिस के कई अधिकारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। तब जाकर सुबह 4 बजे के करीब वो आदमी आखिरकार सुसाइड का इरादा छोड़कर नीचे उतर आया। इसके तुरंत बाद हंटिंगटन वुड्स पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर नजदीक के Beaumont अस्पताल पहुंचाया। ताकि उसके दिमाग की जांच की जा सके।

किसी की जान बचाने के लिए अमेरिकन पुलिस द्वारा किया गया यह प्रयास वाकई दिल को छू लेने वाला है और हम उम्मीद करते हैं कि हमारे यहां की पुलिस भी इस घटना से कुछ सीखेगी!


इनपुट: dailymail.co.uk

यह भी पढ़ें:

घर से बिछड़ी 3 साल की मासूम की जान बचाने को यह कुत्ता रात भर बारिश के बीच देता रहा पहरा!
गजब... जिस लॉटरी टिकट को भूल चुका था ये आदमी, उसी ने जिताया 26 करोड़ का ईनाम!
500 सैटेलाइट धरती के हर कोने का लाइव HD वीडियो दिखाएंगे आपको! बिल गेट्स का ये प्रोजेक्ट है कमाल

Posted By: Chandramohan Mishra