KANPUR : चुन्नीगंज में चेकिंग के नाम पर ट्रैफिक सिपाही ने मोपेड में लाठी मार दी। बेकाबू मोपेड पलटने से उस पर बैठे बाप-बेटे को काफी चोट लगी। गंभीर हालत में पिता को तुलसी हास्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनका एक हाथ फ्रैक्चर हो गया साथ ही पसलियों में भी काफी चोट आई है। वहीं घटना के बाद चौराहे पर तैनात सिपाही और दरोगा चले गए।

ग्वालटोली अहिराना निवासी शिवम गुप्ता ने बताया कि शनिवार दोपहर को वह और उसके पिता प्रकाश गुप्ता मोपेड से कलक्टरगंज जा रहे थे। वह चुन्नीगंज पहुंचे थे तभी चौराहे पर चेकिंग कर रहे सिपाही ने लाठी दिखाते हुए रुकने का इशारा किया। मोपेड रुक पाती तब तक सिपाही ने पहिए में लाठी फंसा दी। जिससे दोनों बेकाबू होकर गिर पड़े। घटना से डरे सिपाही और दरोगा उन्हें दोनों को लेकर एक्सल हॉस्पिटल ले गए और पट्टी कराने के बाद घर जाने के लिए कहा। लेकिन हालत बिगड़ने पर प्रकाश को तुलसी हास्पिटल में भर्ती करना पड़ा। जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनके हाथ में फैक्चर और पसलियों में गंभीर चोट आई है।

> Posted By: Inextlive