Allahabad: जार्जटाउन एरिया में पुलिस ने वेडनसडे को चोरी की गाडिय़ों को बेचने के फिराक में लगे पांच बाइक लिफ्टर्स को गिरफ्तार कर लिया. वो पन्नालाल रोड पर खड़े होकर अपने कस्टमर का इंतजार कर रहे थे. पुलिस के हत्थे चढ़ा एक आरोपी 307 के मामले में वांटेड चल रहा था जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी.

 

पुलिस को थी तलाश

एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने बाइक लिफ्टर्स के खिलाफ अभियान चला रखा है। इसी क्रम में वेडनसडे को एसओ जार्जटाउन विजय प्रताप सिंह को जानकारी हुई कि पन्नालाल रोड पर दो युवक चोरी के व्हीकल्स के साथ मौजूद हैं। घेराबंदी करके पुलिस ने जब युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम शाहनूर शेख उर्फ भानू पुत्र स्व। मो। असलम शेख निवासी कालिंदीपुरम् व सुशील कुमार पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी अल्लापुर बताया। एसओ जार्जटाउन ने बताया कि सुशील काफी समय से 307 के मामले में भी वांटेड चल रहा था। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की. 

कर्नलगंज में छात्रनेता समेत तीन व्हीकल चोर हत्थे चढ़े 

कर्नलगंज के नाका चौकी प्रभारी साजिद अली खॉं व चौकी इंचार्ज एनी बेसेंट राकेश कुमार चौरसिया ने गल्ला बाजार तिराहे के पास से तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से चोरी की चार मोटरसाइकिल बरामद की। इस दौरान आरोपियों ने अपना नाम विष्णुकांत ओझा, रोहित यादव व रितेश प्रजापति बताया। पूछताछ के दौरान रोहित यादव ने खुद को यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट लीडर बताया। रोहित ने बताया कि शौक व राजनीतिक खर्चो को पूरा करने के लिए वह पूरे गैंग को संचालित करता है. 

 

Posted By: Inextlive