एसएसपी ने दिए आदेश, नाइट कफ्र्यू का पालन न करने पर होगा चालान

रात को नाइट कफ्र्यू का पालन कराने के लिए सड़कों पर उतरे सीओ और मजिस्ट्रेट

Meerut । कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए रात्रि कफ्र्यू पर सरकार का पूरा जोर है। शत-प्रतिशत रात्रि कफ्र्यू का पालन कराने के लिए आदेश दिए गए है। मेरठ में कुछ जगह सख्ती देखने को मिली तो कुछ जगह ऐसी भी जहां पर पुलिस नहीं देखी गई। हापुड़ अड्डे पर प्रशासन ने पूरी तरह से सख्ती की। यहां से निकलने वालों के पुलिस ने चालान करने शुरू किर दिए। इसके साथ ही शंभूदास गेट पर भी पुलिस की सख्ती थी। पुलिस चालान कर रही थी। सिविल लाइन क्षेत्र में पूरी लापरवाही बरती जा रही थी। साकेत, मानसरोवर समेत कई कॉलोनी में लोग घूमते हुए दिखाई दिए, लेकिन कोई सतर्कता नहीं बरती जा रही है। इसके साथ ही गढ़ रोड पर भी पुलिस की सख्ती देखने को मिली। वीआईपी एरिया की श्रेणी में आने वाले साकेत में किसी प्रकार की कोई सख्ती देखने को नहीं मिली। साकेत, सूर्य नगर, प्रभात नगर, मानसरोवर में लोग सड़कों पर आते जाते दिखाई दिए, यहां किसी प्रकार की कोई सख्ती नहीं दिखी। इसके साथ ही कचहरी पुल, छीपी टैंक पर भी लोग घूमते हुए नजर आए, यहां पर पुलिस की कोई उपलब्धता नहीं थी। पूरी तरह से लापरवाही बरती जा रही थी।

रात्रि कफ्र्यू का पालन न करने वालों के खिलाफ सभी थानों की पुलिस को सख्ती से आदेश दिए गए है। जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अजय साहनी एसएसपी

Posted By: Inextlive