- इंडस्ट्रियल एरिया से अवैध शराब के साथ पकड़े तीन तस्कर

- पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 32 लाख रुपये आंकी गई

आगरा. थाना सिकंदरा पुलिस ने हरियाणा से अवैध रूप से उप चुनाव में खपाने के लिए लाई जा रही 32 लाख की शराब बरामद की है. पुलिस के हाथ तीन शराब तस्कर लगे हैं. शातिरों ने विभिन्न मार्का की शराब को मिलाकर अलग-अलग ब्रांड के अंग्रेजी शराब के क्वार्टर तैयार किए थे. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शातिरों को जेल भेजा है.

इन शातिरों को पुलिस ने पकड़ा

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए शातिर बॉबी पुत्र हरीशंकर निवासी हींग की मंडी, कोतवाली, अलकेश पुत्र देशरात निवासी पान का पुरा, मुरैना, हाल पता मारुति एन्क्लेव, शाहगंज, तरुण पुत्र मोनू सिंह निवासी पानी की टंकी के पास जगदीशपुरा हैं. इंस्पेक्टर थाना सिकंदरा अनुज सिंह के मुताबिक इंडस्ट्रियल एरिया में बंद फैक्ट्री में संदिग्ध गतिविधि की आशंका के चलते जांच की गई. पकड़ में आए आरोपियों ने बताया कि अवैध शराब को हरियाणा से लाकर व उसमें विभिन्न मार्का की शराब को मिलाकर तैयार कर अलग-अलग ब्रांड में अंग्रेजी शराब के क्वार्टर तैयार कर तस्करी करते हैं.

पकड़ने वाली पुलिस टीम

एसएसआई मुनेश कुमार, एसआई जितेंद्र चौकी इंचार्ज फैक्ट्री एरिया, हेड कॉन्सटेबल अवधेश कुमार, सुरेंद्र सिंह, कॉन्सटेबल असित कुमार, संजय उपाध्याय.

Posted By: Vintee Sharma