- करेली पुलिस द्वारा उठाए गए दर्जन भर लोगों को दो दिन से बैठाए गया थाने में

PRAYAGRAJ: आलीशान मकान में रह रहे किरायेदारों के सत्यापन को लेकर पुलिस टीम उतनी एक्टिव नजर नहीं आ रही है, पर करेली पुलिस झोपड़पट्टी में रह रहे लोगों पर सख्त है। इस एरिया की झोपड़पट्टी से पुलिस ने करीब दर्जन भर लोगों को दो दिन से थाने में बैठाया है। इस बात को लेकर उनके परिजन खासे परेशान हैं। उन्हें थाने से बाहर लाने की कोशिश में जुटे परिजनों के सारे प्रयास थाने की चौखट दम तोड़ चुके हैं।

सभी के परिजन हैं परेशान

क्राइम कंट्रोल के लिए एसएसपी के द्वारा किराएदारों के सत्यापन के निर्देश सभी थानों को दिए गए थे। इस काम में पूरी तरह फ्लॉप थाना पुलिस मानीटरिंग के अभाव में शांत बैठ गई है। बताते हैं कि करेली पुलिस द्वारा झोपड़पट्टी से दो दिन पूर्व करीब बीस लोग उठाए गए। इसमें महिलाएं पुरुष व बच्चे शामिल हैं। कुछ लोगों ने वजह जानने की कोशिश की तो पुलिस द्वारा उन्हें बताया गया कि इनके आधार कार्ड, वोटर आईडी आदि चेक किए जा रहे हैं। पूरी छानबीन के बाद छोड़ दिया जाएगा। पकड़े गए गरीबों के परिजन उन्हें छुड़ाने के लिए थाने का चक्कर काटकर थक गए।

आईडी चेक करने के लिए उन्हें उठाया गया था। पूछताछ के बाद सभी को छोड़ दिया गया है। थाने में बैठाए जाने की बात गलत है।

जेपी शर्मा, प्रभारी इंस्पेक्टर करेली

Posted By: Inextlive