-आईजी एसके भगत ने फरार अपराधियों के खिलाफ चलवाया अभियान

BAREILLY: पुलिस कस्टडी से फरार अपराधियों की अब सामत आने वाली है। आईजी एसके भगत ने ऐसे अपराधियों के खिलाफ रेंज में अभियान चलाया है। सभी जिलों के कप्तानों को आदेश दिया है कि जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर हवालात में पहुंचाया जाए। बरेली रेंज में 14 साल में 9 अपराधी पुलिस कस्टडी से फरार हुए हैं, इनमें से 7 बरेली जिले से फरार हुए हैं। शाहजहांपुर से रईस सिद्दीकी और पीलीभीत से सूरजपाल फरार हैं। वहीं बदायूं में कोई भी पुलिस कस्टडी से फरार अपराधी नहीं है। इनमें सबसे आखिरी बड़ा बाईपास बरेली से शाहजहांपुर में मर्डर और डकैती में शामिल अपराधी पठान फरार हुआ था।

बरेली से फरार अपराधी

अपराधी पता फरारी थाना फरारी डेट आरोप पुरस्कार

पठान उर्फ खान पसगंवा शाहजहांपुर भोजीपुरा 16 मार्च 2016 चोरी 15000

अब्दुल मुस्तफा बहेड़ी बरेली बहेड़ी 23 फरवरी 2010 एनडीपीएस 2500

रविंद्र रणधीपुर मऊ कोतवाली 08 मई 2009 चोरी 2500

नुरूल हसन इस्लामपुर खटीमा कोतवाली 3 मई 2009 चोरी 2500

मनोज कुमार खानपुर, रामपुर कोतवाली 11 अप्रैल 2008 अपहरण, रेप 2500

सोहराब खां गजरौला, बिथरी कोतवाली 8 सितंबर 2005 हत्या का प्रयास 5000

राजेश पुवायां शाहजहांपुर आंवला 7 जून 2003 --- 2500

पुलिस कस्टडी से फरार अपराधियों की गिरफ्तारी का अभियान शुरू किया गया है। सभी जिलों के एसएसपी को उनके जिले से फरार अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।

एसके भगत, आईजी बरेली रेंज

Posted By: Inextlive