i special

-चुनाव आयोग ने मतदान के दिन डयूटी करने वाले पुलिसकर्मियों के लिए तैयार किया इपिक कार्ड

ajeet.singh@inext.co.in

PRAYAGRAJ: अक्सर देखने में आता था कि चुनाव ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी मतदान से वंचित रह जाते थे। चुनाव आयोग ने पुलिसकर्मियों के लिए एक दिन पहले मतदान करने की व्यवस्था की है। अब पुलिसकर्मी ड्यूटी के फर्ज के साथ वोट का फर्ज भी अदा कर सकेंगे।

एक दिन पहले करेंगे मतदान

चुनाव आयोग ने इस बार पुलिसकर्मियों के लिए इपिक कार्ड की व्यवस्था की है। इसके तहत उनकी चुनावी ड्यूटी जहां भी रहेगी, वहीं पर वोटिंग कर सकेंगे। चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया गया है। निर्वाचन आयोग ने जिले के सभी अफसरों को निर्देश दिया है कि वह इस बार चुनाव डयूटी में जाने से पहले पुलिसकर्मियों को मतदान कराया जाएं। इसके बाद हर जनपद में एक बूथ बनाया जाएगा, जहां गैर जनपद से आए पुलिसकर्मी मतदान करेंगे और फिर वह चुनावी डयूटी पर रवाना होंगे।

पोस्टल बैलेट की सुविधा

एडीजी एसएन साबत ने इस बाबत जानकारी दी है

-पुलिस व होमगार्ड मतदान का प्रयोग कर सकें इसके लिए चुनाव आयोग की तरफ से पोस्टल बैलेट की सुविधा होगी।

-जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के एक पुलिस उपाधीक्षक स्तर के एक अधिकारी को एक-एक विधानसभा स्तरीय पोस्टल बैलेट अधिकारी बनाऐ जाने का निर्देश दिया गया है।

-इसके लिए इपिक कार्ड की व्यवस्था की गई है।

-इसे कोई भी पुलिस कर्मी मतदान के एक दिन पूर्व तक भर के जमा कर सकता है।

जनपद में तैनात पुलिस कर्मी

निरीक्षक 95

उपनिरीक्षक 554

एचसीपी 193

हेड कांस्टेबल 773

कांस्टेबल 3631

महिला पुलिस कर्मी

निरीक्षक 07

उपनिरीक्षक 37

एचसीपी 05

हेड कांस्टेबल 11

कांस्टेबल 729

Posted By: Inextlive