RANCHI : ट्यूज्डे को जैप वन में आयोजित 11वीं झारखंड पुलिस ड्यूटी मीट कॉम्पटीशन में डॉग स्क्वॉयड का प्रदर्शन हैरतअंगेज रहा. कॉम्पटीशन में डॉग स्क्वॉयड का प्रदर्शन देखकर वहां उपस्थित लोगों को आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा. डॉग्स ने क्रिमिनल्स को पकडऩे बम खोजने और दंगाइयों से निपटने में अपने एक्सपर्टाइज को दर्शाया. उनकी कुशलता और प्रदर्शन को देखकर गवर्नर भी खुद को नहीं रोक पाए और उनकी जमकर तारीफ की.


27 तक  चलेगा कॉम्पटीशनये कॉम्पटीशन 24 से 27 सितंबर तक चलेगा। इसमें स्टेट के 14 इंस्पेक्टर, 28 सब-इंस्पेक्टर, 12 एएसआई और 46 पुलिसकर्मी पार्टिसिपेट कर रहे हैं। इस दौरान दस सबजेक्ट्स के एग्जाम होंगे। मौके पर डीजीपी राजीव कुमार, आईपीएस केएस मीणा, एडीजी एसएन प्रधान, सीआईडी आईजी संपत मीणा समेत कई पुलिस अफसर मौजूद थे। मौके पर गवर्नर सैयद अहमद ने कहा कि स्टेट में अपराध पर लगाम लगाने की जरूरत है।

Posted By: Inextlive