RANCHI: दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट और शूटिंग प्रतियोगिता में लोहरदगा के एसआई सिद्वेश्वर महथा इंडिविजुअल में चैंपियन रहे। जबकि रांची से महिला थाना प्रभारी दीपिका प्रसाद रनर अप घोषित की गई। फॉरेंसिक साइंस रिटेन परीक्षा में सिद्वेश्वर महथा(लोहरदगा), मोहन कुमार(रांची), इंस्पेक्टर रतिभान सिंह, मेडिका लीगल में रश्मि देवी(रांची), लिफ्टिंग, पैकिंग और फॉरवर्डिग में सिद्धेश्वर महथा, चिंतमण रजक, दीपिका प्रसाद, क्राइम इंवेस्टिगेशन, लॉ, रूल्स और कोर्ट जजमेंट में दीपिका प्रसाद, सिद्धेश्वर महथा, रतिभान सिंह, फिंगर पि्रंट इंस्पेक्टर दयानंद कुमार, रतिभान सिंह, अनिल कुमार गुप्ता, फोटोग्राफी दीपिका प्रसाद, अमिताभ रॉय, रूबी ए मिंज, ऑबजर्वेशन टेस्ट में कांस्टेबल मुचकुंद राय, अमरेंद्र कुमार सिंह, गणेश मिंज, पुलिस पोट्रेट में नीरज कुमार, एएसआई अमरेंद्र कुमार सिंह, जगदीश चंद्र मुर्मू खूंटी, कंप्यूटर अवेयरनेस सुजय कुमार डे, डॉग स्क्वॉयड टेस्ट अनिल तिग्गा, सतीश कुमार, एक्सप्लोसिव में महादेव उरांव, राजेश कुमार यादव सफल रहे। विजयी प्रतिभागियों को डीआईजी अमोल। वेणुकांत होमकर ने पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

जेसीआई की टीम बैंकॉक रवाना

जेसीआई रांची की ओर से सभी सदस्यों के लिए विदेश जाकर ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया है। यह ट्रेनिंग प्रोग्राम बेहद खास और अनोखे ढंग से कराया जाने वाला है। ट्रेनिंग प्रोग्राम के मुख्य प्रशिक्षक जेसीआई के अनुभवी नेशनल ट्रेनर केशव जैन और अभिषेक केडिया होंगे। भ् दिन के इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में अध्यक्ष अभिनव मंत्री और सचिव निखिल मोदी के साथ राकेश जैन, सुशिल केडिया, नारायण मुरारका, सौरव साबू, पियूष केडिया व अन्य कुल ख्0 सदस्य भाग लेने के लिए शुक्रवार को रांची हवाई अड्डा से बैंकॉक रवाना हुए।

Posted By: Inextlive