- ताबड़तोड़ फाय¨रग के बीच पुलिस ने दो दबोचे

- गोलियां की तड़तड़ाहट से दहशत में रहे ग्रामीण

टूंडला: मंगलवार शाम यमुना की खादर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी। पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ में जमकर हुई फाय¨रग से ग्रामीणों दहशत में आ गए। पुलिस ने जीआरपी और आरपीएफ के साथ घेराबंदी कर दो बदमाश दबोच लिए।

थाना क्षेत्र के लाइनपार स्थित नगला झम्मन गांव के आस-पास मंगलवार शाम को पुलिस को सूचना मिली कि यमुना के खादरों में कुछ बदमाश छिपे हुए हैं। इस पर पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ ने यमुना की खादरों में बदमाशों की तलाश में कां¨बग की। भारी तादाद में पुलिस फोर्स देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। पुलिस ने ग्रामीणों को दूर ही रहने के निर्देश दिए। ग्रामीणों के मुताबिक पुलिसकर्मियों की संख्या तकरीबन 70 से 100 के बीच रही होगी। पुलिस ने क्षेत्र के जंगलों में बदमाशों की तलाश की। पुलिस ने बदमाशों को चारों ओर से घेर लिया। पुलिस से घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फाय¨रग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाई। पुलिस व बदमाशों के बीच करीब दो घंटे तक फाय¨रग हुई। यमुना की खादरों से फाय¨रग की आवाज सुन ग्रामीण दहशत में आ गए। भय के मारे ग्रामीण घरों में छिप गए। इसी बीच पुलिस से बचने को बदमाश एक टापू पर चढ़ गए, जहां पुलिस ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया। अपने आप को पुलिस ने घिरा देख दो बदमाशों ने आत्म समर्पण कर दिया। सूत्रों की माने तो पकड़े गए दोनों बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं। एक बदमाश शिकोहाबाद निवासी तो दूसरा टूंडला निवासी है। थाना प्रभारी राजकीय रेलवे पुलिस बृजमोहन सिंह का कहना है कि मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। उसके बाद ही उनके साथियों का पता लगेगा। पूछताछ में कई घटनाओं का खुलासा होने की संभावना है।

Posted By: Inextlive