- एसएसपी के 24 घंटे में पार्षद हत्याकांड के खुलासे की निकली हवा, अब तक कोई भी आरोपी नहीं चढ़ा हत्थे

-वजह तक नहीं तलाश सकी पुलिस

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

बीजेपी पार्षद शिव सेठ की हत्या को तीन दिन हो चुके हैं और पुलिस अब तक वजह की भी तलाश नहीं कर सकी है। वहीं शुक्रवार एसएसपी आकाश कुलहरि के उस दावे की भी हवा निकल गई जो उन्होंने गुरुवार को मीडिया के सामने किया था। एसएसपी ने 24 घंटे के अंदर हत्यारों को पकड़कर मामले के खुलासे का दावा किया था लेकिन शुक्रवार को ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।

अब जेल पर पूरा फोकस

पुलिस के हाथ कुछ सुराग जरूर लगे हैं लेकिन शूटर कौन थे और उनका मकसद क्या था ये अब तक पुलिस पता नहीं लगा सकी है। गोलू यादव के भाई सनी की लोकेशन भी हत्या के बाद से नहीं लगी है। वहीं पुलिस ने सेंट्रल जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे शिव सेठ के दुश्मन संतोष पाठक पर नकेल कसनी शुरू कर दिया है। सोर्सेज के मुताबिक पुलिस टीम जेल में संतोष से पूछताछ कर रही है। हालांकि संतोष अपना मुंह नहीं खोल रहा है लेकिन पुलिस को जेल से ही इस हत्याकांड को अंजाम देने का शक गहराता जा रहा है। पुलिस को शक है कि संतोष पाठक ने संतोष शुक्ला या फिर सनी की मदद से शिव सेठ से अपना बदला लिया है। फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गए कुछ लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने शक के आधार पर जिनको पकड़ा उनसे कुछ नंबर्स मिले हैं। जिनको सर्विलांस पर डाला गया है। वहीं पुलिस इन नंबर्स की लोकेशन हत्या के वक्त तुलसीपुर या आसपास के क्षेत्र में मौजूद होने की भी जांच कर रही है।

Posted By: Inextlive