- ईद के त्योहार पर पुलिस प्रशासन ने उठाया कदम

- संवेदनशील धार्मिक स्थलों पर तैनात रहेंगे एसपी व सीओ

-ड्रोन कैमरे से की जाएगी शहर की निगरानी

मेरठ : ईद पर पुलिस प्रशासन ने शहर के चप्पे- चप्पे पर पैरा मिल्ट्री फोर्स के साथ पीएसी व भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है। एसएसपी जे। रविंद्र गौड़ ने बताया कि शाही ईदगाह से लेकर शहर की सभी धार्मिक स्थलों के आसपास व भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में काफी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। अतिसवेदनशील व संवेदनशील क्षेत्रों को चिंहित करते हुए एसपी व सीओ को तैनात किया गया है।

यहां तैनात रहेगा फोर्स

-मछेरान, जली कोठी,भैंसाली अड्डे व बेगमपुल

-ईदगाह चौपले से पुराना बागपत स्टैंड तक

-कोतवाली, देहली गेट, लिसाड़ी गेट, घंटाघर, परतापुर, टीपी नगर, ब्रहमपुरी

- ईदगाह नूरनगर, शाही ईदगाह

- सिविल लाइन, मेडिकल, बाले मियां मजार पर, ईदगाह चौपला, बागपत अड्डा, ब्रहमपुरी तक

4- सेक्टर में बांटा शहर

4 एसपी

2 एएसपी

5- सीओ

15- थाना प्रभारी

45- एसआई

10 -एमएसआई

25 -हेडकांस्टेबल

100- कांस्टेबल

1- कंपनी पीएससी

2-कंपनी पैरा मिल्ट्री फोर्स

2-वाटर कैनेन

4-फायर ब्रिगेड गाड़ी,

5- एक्शन मोबाइल टीम

20- घुड़सवार पुलिस के साथ

2- बज्रवाहन

-2 ड्रोन कैमरा

-200 होमगार्ड

- 80 महिला सिपाही

यहां पढ़ी जाएगी नमाज

शाही ईदगाह, नूरनगर ईदगाह, रेलवे रोड मस्जिद समेत 140 स्थानों पर अदा की जाएगी ईद की नमाज।

---

ईद के त्यौहार को देखते हुए शहर में पैरा मिल्ट्री फोर्स के साथ काफी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

-जे। रविंद्र गौड़ एसएसपी मेरठ

Posted By: Inextlive