-पुलिस ने रात 10 बजे से लेकर सुबह चार बजे तक के नंबर खंगाले

-पारिवारिक विवाद को लेकर भी पुलिस कर रही है जांच

Meerut : शास्त्रीनगर एच-ब्लाक में हुए मंगलवार रात हुए सनसनीखेज कत्ल की वारदात के खुलासे के लिए नौचंदी पुलिस जुटी हुई है। कातिल तक पहुंचने के लिए पुलिस ने कई नंबरों को चिन्हित किया है। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी पुलिस की जांच चल रही है। पुलिस सूत्रों की मानें तो कत्ल की गुत्थी काफी हद तक पुलिस सुलझा चुकी है। डॉ। अशोक सिंघल अपने परिवार के साथ शास्त्रीनगर एच-ब्लाक के मकान नंबर 7भ् में रहते थे। मंगलवार देररात उनकी घर के भीतर ही हथौड़े जैसी भारी चीज से पीटकर हत्या कर दी गई थी। बुधवार सुबह शव कमरे में मिलने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मंगलवार देररात से सुबह करीब चार बजे तक के नंबरों को डाटा एकत्र किया है। इन्हीं नंबरों में से कातिल का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं एसएसपी के निर्देश पर इस हत्याकांड में छानबीन के लिए क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया है। पुलिस कालोनी में लगे कैमरों में से कुछ फुटेज भी लेकर गई है, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं आया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो इस हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस पारिवारिक बिंदु पर ही जांच को केंद्रित कर रही है। इंस्पेक्टर नौचंदी हरशरण शर्मा ने बताया कि कुछ सबूत हाथ आए हैं। जांच की जा रही है।

Posted By: Inextlive