पैसे लेकर केस कमजोर करने का लगाया आरोप युवक ने छीना सर्विस रिवॉल्वर।

patna@inext.co.in
HAZIPUR/PATNA :
सदर अस्पताल रोड में मंगलवार दोपहर उस समय अफरातफरी मच गई, जब चार महिलाओं समेत कुछ लोग दारोगा को पीटते हुए नगर थाने की ओर ले जाने लगे। एक युवक तो दारोगा का सर्विस रिवॉल्वर छीनकर लहराने लगा। महिलाओं का आरोप है कि चांदपुरा ओपी में तैनात दारोगा पानेश्वर पासवान दूसरे पक्ष से पैसा लेकर केस को कमजोर करना चाह रहे थे। इस बीच सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस दारोगा को थाने ले लाई। चांदपुरा ओपी के आजमपुर देसरी गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट में कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए थे। दोनों पक्षों के लोगों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा था। इस मामले में एक पक्ष की प्राथमिकी दर्ज हो गई थी, लेकिन दूसरे के बयान में हस्ताक्षर नहीं होने से प्राथमिकी नहीं हो सकी थी।
एक युवक ने सर्विस रिवाल्वर भी छीन ली
मंगलवार को बयान पर हस्ताक्षर कराने के लिए चांदपुरा ओपी से दारोगा पानेश्वर पासवान सदर अस्पताल आए थे। वापसी के वक्त एक पक्ष की महिलाओं ने दारोगा को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। उनका आरोप था कि दूसरे पक्ष से रुपये लेकर उनका केस कमजोर किया जा रहा है। उन्हें अस्पताल परिसर में दौड़ाकर पीटा गया। इस दौरान एक युवक ने दारोगा का सर्विस रिवाल्वर छीन लिया और उसे लहराता रहा। इसके बाद महिलाएं कॉलर पकड़ कर पीटते हुए दारोगा को नगर थाने ले जाने लगीं। ये दृश्य देख तमाशबीन वीडियो बनाने लगे लेकिन किसी ने बचाने की कोशिश नहीं की।
दर्ज किया गया नामजद मुकदमा
बाद में सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस उन्हें मुक्त कराया और थाने लाई। रिवाल्वर भी बरामद कर ली गई है। इस मामले में चांदपुरा ओपी क्षेत्र के आजमपुर देसरी गांव निवासी स्व। प्रहलाद ङ्क्षसह की पत्नी चांदनी देवी, शिवशंकर सिंह की पत्नी मनोरमा देवी, शिवशंकर सिंह के पुत्र रिक्की सिंह समेत कई को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है। दारोगा पानेश्वर पासवान ने किसी भी पक्ष से रुपये लेने की बात से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि वह केवल बयान पर हस्ताक्षर लेने गए थे, लेकिन दूसरे पक्ष ने उन पर हमला कर दिया।

बालिका गृह कांड : 22 अखबार चलाता था ब्रजेश ठाकुर

बालिका गृह कांड : कार्रवाई से कांपे ब्रजेश और मंजू वर्मा

Posted By: Mukul Kumar