RANCHI : अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त हुए डॉ मानस रंजन दास पशु चिकित्सक होने के साथ-साथ मुर्गी दाने का कारोबार भी करते हैं। वे मूल रूप से भुवनेश्वर के रहने वाले हैं। अपहर्ताओं ने उनसे पांच करोड़ की फिरौती मांगी थी। इस सिलसिले में राजधानी रांची के डोरंडा स्थित खुखरी गेस्ट हाउस में उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस का दावा है कि इस अपहरण मामले का पूरा सच जल्द ही सामने आ जाएगा।

23 अगस्त को हुए थे अगवा

23 अगस्त को वे कारोबार के सिलसिले में गिरीडीह गए हुए थे। वहां से अपनी कार से भुवनेश्वर लौटने के दौरान एक अन्य कार से आए हथियारबंद अपराधियों ने उन्हे कार के साथ अगवा कर लिया था। इसकी सूचना मिलने के बाद गिरीडीह पुलिस हरकत में आई.टावर लोकेशन के आधार पर गिरीडीह पुलिस ने झारखंड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल तथा बिहार में उनका लोकेशन लोकेट किया था। उनका मोबाइल स्वीच ऑफ होने तक आखिरी लोकेशन झारखंड के बरही तक मिला था। बावजूद इसके गिरीडीह पुलिस उनकी बरामदगी हेतु कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी करती रही। आखिरकार उन्हें उन्हे भोजपुर जिले के कोईलवर से बरामद किया गया, जिन्हे बाद में गिरीडीह पुलिस को सौंप दिया गया।

Posted By: Inextlive