- एएसपी की अगुवाई में मंगलवार को जवान गए थे, अभी और भी जाएंगे

फतेहपुर: वर्दीधारियों को निशानेबाजी में चुस्त दुरुस्त रखने के लिए कांस्टेबिल से लेकर एसपी तक को निशानेबाजी करनी पड़ती है। मंगलवार को एएसपी अरविंद मिश्र की अगुवाई में आधा सैकड़ा वर्दीधारी इलाहाबाद गए और निशानेबाजी सीखी।

डीजीपी के निर्देश पर सुबह 8 बजे

16 दरोगा, 34 सिपाही एएसपी के साथ इलाहाबाद गए। इन लोगों ने शाम 4 बजे तक निशानेबाजी की, इसके बाद लौट आए। सूत्रों के मुताबिक जिले में निशानेबाजी का बेहतर स्थल न होने की वजह से वर्दीधारियों को इलाहाबाद निशानेबाजी करने के लिए जाना पड़ता है। विभागीय सूत्रो के मुताबिक नियम यह है कि हर वर्दीधारी को निशानेबाजी करनी पड़ती है।

इनसेट

सरकंडी गांव के समीप बनेगा चांदमारी स्थल

- असोथर ब्लाक के सरकंडी गांव के समीप वर्दीधारियों को निशानेबाजी सीखने के लिए चांदमारी स्थल का चयन किया गया है। एसपी विनोद कुमार सिंह के मुताबिक जल्द ही चांदमारी विकसित करके वर्दीधारियों को निशानेबाजी कराई जाएगी।

Posted By: Inextlive