- नौकरी मिलने पर पत्‍‌नी को छोड़ रहे पुलिस वाले

- एसएसपी के पास आए इस तरह के कई मामले

Meerut । शादी के बाद मिली पुलिस की नौकरी उनकी पत्‍ि‌नयों के लिए आफत बन गई। पुलिस की नौकरी ज्वाइन करने के बाद पुलिस अधिकारी व सिपाही अपनी पत्‍‌नी को ओल्ड वाइफ कहकर तलाक दे रहे है। ऐसे ही कई मामले एसएसपी मंजिल सैनी के दरबार में पहुंचे, जिसमें बिलखती हुई महिलाओं ने पति पर जबरन तलाक लेने का आरोप लगाया।

समझाने पर भी नहीं माने

एसएसपी भी दरोगा व कांस्टेबल की हरकतों को पहचान गई। उन्हें पहले तो सस्पेंड करने की धमकी दी, फिर प्यार से समझाया। लेकिन उनकी किसी भी दरोगा व पुलिस कर्मी ने बात नहीं मानी। आखिरकार मामला परिवार परामर्श केंद्र में भेज दिया गया।

केस न। 1

पुलिस लाइन में तैनात एक दरोगा की पत्‍‌नी अपने बुजुर्ग पिता के साथ एसएसपी के पास पहुंची। उन्होंने आरोप लगाया कि दरोगा पति उसे जबरन छोड़ रहा है। शादी के पांच साल हो चुके है। पढ़ाई के दौरान ही उनकी शादी हुई थी। अब दरोगा बने है तो ओल्ड वाइफ कहकर छोड़ना चाहते हैं। जबरन तलाक देकर दूसरी शादी करना चाहता है। मामला परिवार परामर्श केंद्र में भेज दिया।

केस न। 2

कंकरखेड़ा निवासी एक महिला अपने कांस्टेबल पति के साथ बिलखते हुए एसएसपी के सामने पहुंची। उसने आरोप लगाया कि उसकी आठ साल पहले कंकरखेड़ा के निवासी युवक से शादी हुई थी। जब वह बेरोजगार था। वह पढ़ाई कर रहा था, दो साल पहले ही उसकी पुलिस कांस्टेबल की नौकरी लग गई। पुलिस ट्रेनिंग पूरी करके आते ही उसने घर से निकाल दिया। अब उसकी दूसरी जगह शादी करना चाहता है। एसएसपी मंजिल सैनी के समझाने के बावजूद भी कांस्टेबल नहीं माना

शादी के बाद पुलिस की नौकरी मिलने पर दरोगा व कांस्टेबल अपनी पत्‍‌नी को जबरन तलाक दे रहे हैं। ऐसे कई मामले उनके पास आ चुके है। दरोगा व कांस्टेबलों को समझाने का काफी प्रयास किया गया है। सभी शिकायती पत्रों को परिवार परामर्श केंद्र में भेज दिया गया है।

-मंजिल सैनी, एसएसपी

Posted By: Inextlive