आईपीएल में स्‍पॉट फिक्‍िसंग के खेल में केवल प्‍लेयर्स और सट्टेबाज ही नहीं शामिल थे. इसमें आईपीएल टीमों के मालिकों की भी मिलीभगत थी. चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के मालिक गुरुनाथ मयप्‍पन के बाद राजस्‍थान रॉयल्‍स के मालिक और बॉलीवुड एक्‍ट्रेस शिल्‍पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का भी इसमें नाम शामिल हो गया है.


वेडनेसडे को सीबीआई ने आईपीएल में स्पॉट फिक्िसंग को लेकर उनसे 12 घंटों तक पूछताछ की. इसके बाद उन्होंने कनफेस किया कि उन्होंने आईपीएल में अपनी टीम के लिए बेटिंग की थी. उन्होंने यह भी कहा कि इसमें उन्हें एक करोड़ का घाटा भी हुआ. अब इसके बाद सीबीआई एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी से भी पूछताछ कर सकती है. इसके अलावा दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच राजकुंद्रा को अरेस्ट भी कर सकती है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक कुंद्रा ने पूछताछ में कबूला है कि उन्होंने अपने दोस्त उमेश गोयनका के जरिए सट्टेबाजी की है. सूत्रों के मुताबिक गोयनका ने बताया है कि शिल्पा ने भी सट्टेबाजी में पैसे लगाए हैं. इसी बीच स्पेशल सेल के कमिश्नर एस एन श्रीवास्तव ने कहा है कि कुंद्रा के बयान के बाद पुलिस गहरी छानबीन कर रही है. हालांकि इस दौरान उन्होंने कुंद्रा की गिरफ्तारी की संभावना से इनकार नहीं किया है.


राजस्थान रॉयल्स के मालिक राज कुंद्रा के सट्टेबाजी में शामिल होने के खुलासे के बाद विंदू दारा सिंह ने कहा है कि वो उनके अच्छे दोस्त हैं. विंदू के मुताबिक सट्टेबाजी के खेल में कई लोग शामिल हैं.

अगर सट्टेबाजी के आरोप साबित होते हैं तो बीसीसीआई इन टीमों को आईपीएल से सस्पेंड कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक मामले में सरकारी गवाह बने राजस्थान रॉयल्स टीम के खिलाड़ी सिद्धार्थ त्रिवेदी ने अपने बयान में उमेश गोयनका का नाम लेते हुए बताया था कि गोयनका उससे टीम और पिच के बारे में जानकारी लेता था.

Posted By: Garima Shukla