- दुकान में छापेमारी कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार, आधा दर्जन बोरी में छुपाकर रखे गए थे दस क्विंटल चायनीज मांझा

आखिरकार चौक पुलिस की नींद टूट ही गई। शहर भर में आतंक मचा रहे ड्रैगन को दबोचने को चलाए गए अभियान में पुलिस ने बुधवार को दस क्विंटल चायनीज मांझा बरामद किया। एसएसपी आनंद कुलकर्णी के निर्देश पर चलाए गए अभियान के क्रम में चौक पुलिस ने छत्तातले स्थित दुकान में प्रतिबंधित चायनीज मांझा बेचने वाले दुकानदार हफीज अहमद को भी दबोचा। सीओ दशाश्वमेध स्नेहा तिवारी के नेतृत्व में गठित टीम पिछले चार दिनों से चौक, दालमंडी, औरंगाबाद, नई सड़क आदि एरिया में लगातार छापेमारी कर रही है।

हड़बड़ी में था दूकानदार

प्रतिबंधित चायनीज मांझे की बिक्री रोकने को लेकर चौक थाना प्रभारी वेद प्रकाश राय मंगलवार को घुंघरानी गली, चाहमामा, टोला पतंग आदि एरिया में चेकिंग अभियान चला रहे थे। छत्तातले एरिया में एक दुकान के अंदर बोरे में छुपाकर रखे गए चायनीज मांझे की जानकारी मिलने पर पहुंचे तो दुकानदार हफीज हड़बड़ी दिखाने लगा। जब पुलिस ने कड़ाई बरती तो उसकी एक नहीं चली। तलाशी ली गई तो आधा दर्जन बोरी में रखे गए दस क्विंटल चायनीज मांझा बरामद हुआ। मांझ को कब्जे में लेकर पुलिस ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। टीम में एसएसआई चन्द्र प्रकाश यादव, एसआई जमीलुद्दीन खान, एसआई वीरेन्द्र वर्मा, एसआई रामबदन शुक्ला, एसआई हरिशंकर वर्मा, एसआई ज्ञान सिंह, एसआई सुभाष चन्द्र यादव, विनोद कुमार मिश्रा, रमेश चन्द्र दुबे, राधेश्याम पाण्डेय, आनन्द सिंह, अरुण कुमार राय, दिनेश यादव आदि रहे।

Posted By: Inextlive