कुंभ मेला में वाहनों की सुरक्षा को लेकर बनाई गई रणनीति

हर पार्किंग स्थल के गेट पर स्थापित होगी पुलिस चौकी

dhruva.shankar@inext.co.in

ALLAHABAD: अगले वर्ष लगने जा रहे कुंभ में भक्तों के वाहन यहां बेहद महफूज होंगे। मेला क्षेत्र के आसपास व शहर के इंट्री प्वाइंट्स पर बनाए जाने वाले प्रत्येक पार्किंग स्थलों के साथ एक पुलिस चौकी भी स्थापित की जाएगी। पार्किंग स्थल पर स्थापित चौकियों में तैनात पुलिसकर्मी भक्तों के वाहनों की हिफाजत करेंगे।

रूटवाइज पार्किंग एरिया तय

प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने कुंभ मेला में तेरह करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई है। इनमें देश के साथ विदेशी श्रद्धालु भी शामिल हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ व दूरदराज से आने वाले वाहनों को सुरक्षित खड़ा कराने के लिए मेला क्षेत्र के आसपास 120 पार्किंग स्थल बनाने का निर्णय लिया है। इसके तहत मेला क्षेत्र के आसपास से लेकर शहर के चारों इंट्री प्वाइंट्स पर पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे। इलाहाबाद-जौनपुर-वाराणसी की ओर से आने वाले भक्तों के लिए झूंसी, नैनी व अरैल एरिया में पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। इलाहाबाद लखनऊ राजमार्ग पर फाफामऊ तो इलाहाबाद-कानपुर राजमार्ग पर मुंडेरा में पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। शहरी एरिया में भी पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे।

बाक्स

पार्किंग स्थलों की खासियत

- पार्किंग स्थलों पर दो और चार पहिया वाहन सीरीज से खड़े किए जाएंगे

- वाहनों की सुरक्षा के लिए प्रत्येक पार्किंग के इंट्री गेट पर एक पुलिस चौकी होगी

- प्रत्येक पार्किंग स्थल पर बड़ी-बड़ी एलसीडी स्क्रीन, वाटर कूलर व विश्राम गृह भी होंगे

- इस बार 1193 हेक्टेयर जमीन में 120 पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे, वर्ष 2013 के कुंभ में 478 हेक्टेयर जमीन पर 99 पार्किंग स्थल बने थे

- सभी पार्किंग स्थल व पुलिस चौकियों को अगले वर्ष पांच जनवरी तक बनाने का लक्ष्य है

इस बार मेला प्रशासन ने तेरह करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई है। इसलिए जितनी भी पार्किंग बनाई जाएंगी वहां वाहनों की सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी स्थापित करने की योजना है।

केपी सिंह, एसएसपी, कुंभ मेला

120

पार्किंग स्थल कुंभ मेला में आने वाले भक्तों की गाडि़यों के लिए बनेंगे

02

लाख वाहन खड़ा करने की क्षमता होगी झूंसी, नैनी व अरैल के पार्किंग की

01

लाख वाहन की क्षमता होगी फाफामऊ व मुंडेरा के पार्किंग की

10

दस हजार वाहन खड़े हो सकेंगे शहरी एरिया में बनने वाली पार्किंग में

2013

के कुंभ की तुलना में इस बार 21 पार्किंग स्थल अधिक

Posted By: Inextlive