-व्यापारियों ने उठाया महमूरगंज में मनबढ़ों द्वारा फायरिंग किए जाने का मामला

एडीजी बृज भूषण के निर्देश पर मंगलवार को पुलिस लाइन में समस्त व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व पुलिस की मीटिंग हुई। इसमें सिगरा-महमूरगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने 25 अगस्त की रात महमूरगंज स्थित होटल पद्मिनी के पास नशे में धुत युवकों द्वारा फायरिंग किए जाने की शिकायत की। संजीव सिंह बिल्लू ने आरोप लगाया कि होटल के पास एक ही छत के नीचे अंग्रेजी, बीयर और देशी शराब के खुल जाने से आसपास एरिया में अवांछनीय तत्वों का जमावड़ा हो रहा है। 25 की रात कार सवार मनबढ़ों ने इलकाई लोगों से मारपीट के बाद चार-पांच राउंड फायरिंग कर फरार हो गए। मौके पर पहुंची नगर निगम चौकी पुलिस को घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद हुआ। हालांकि दो दिन बाद भी पुलिस ने किसी को नहीं पकड़ सकी है। एडीजी ने व्यापारियों की बातों को गंभीरता से सुनने के बाद भरोसा दिलाया कि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा। इसके अलावा अन्य व्यापारियों ने अतिक्रमण, ट्रैफिक जाम आदि मुद्दों पर पुलिस संग विचार विमर्श किया। मीटिंग में आईजी रेंज विजय सिंह मीणा, एसएसपी आनंद कुलकर्णी, एएसपी डॉ। अनिल कुमार, एसपी सिटी दिनेश सिंह, एसपी ट्रैफिक श्रवण कुमार सिंह, व्यापारी नेता अजीत सिंह बग्गा, प्रेम मिश्रा, अनुज डिडवानिया आदि रहे।

पकड़ा गया वीडियो कॉलर

रामनगर नगर पालिका चेयरमैन को अश्लील वीडियो भेजने वाले आरोपी संस्कृत छात्र आशुतोष उपाध्याय को रामनगर पुलिस ने मंगलवार को अरेस्ट कर जेल भेज दिया। गिरफ्तारी टीम में रामनगर प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार शुक्ल, एसआई अरुण प्रताप सिंह, विनय कुमार मौर्या, वैभव यादव आदि रहे।

Posted By: Inextlive