- नगरायुक्त ने तत्काल मामला संज्ञान में लेते हुए लाइनमैन को किया सस्पेंड

- उखर्रा और कहरई से लाइट चोरी की लगातार मिल रहीं थी कंप्लेन

आगरा। नगर निगम में तैनात लाइनमैन भीकम सिंह रात के अंधेरे में लोगों का उजाला चुराने का काम करता था। बीती रात सदर पुलिस ने उसके घर छापा मारा, तो बेसमेंट का नजारा देखकर पुलिस दंग रह गई। उसने घर के बेसमेंट को बिजली के सामान का गोदाम बना रखा था। पुलिस ने बेसमेंट को सील कर दिया है। नगर आयुक्त अरुण प्रकाश ने सरकारी सामान को घर में रखने के मामले में लाइनमैन को सस्पेंड करते हुए मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। लाइनमैन के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है।

उखर्रा कहरई से लगातार चोरी हो रही थीं एलईडी लाइट

उखर्रा, कहरई व उसके आसपास के क्षेत्र से लगातार एलईडी चोरी होने की कंप्लेन पुलिस को मिल रहीं थी। ¨हदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने इसकी शिकायत निगम और पुलिस अफसरों से की। बुधवार रात सदर पुलिस ने मीरा विहार कॉलोनी उखर्रा स्थित लाइनमैन भीकम सिंह के घर पर छापा मारा। इससे लाइनमैन के घर में खलबली मच गई। पुलिस बेसमेंट में पहुंची तो हैरान रह गई। सोडियम लाइटें रखी हुई थीं। एक हिस्से में नए ब्रैकेट, नए क्लैंप, बड़ी मात्रा में केबल रखा हुआ था। यह सब सामान दो कमरों में रखा हुआ था। फिर पुलिस छत पर पहुंची। यहां 9 और 12 मीटर के विद्युत पोल रखे हुए थे। इंस्पेक्टर सदर कमलेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

यह सामान बरामद हुआ

विद्युत पोल, 20

एलईडी, 20

सोडियम लाइट, 100

क्लैंप, 60

केबल के कई बंडल

ब्रैकेट, 40

विद्युत का अन्य सामान भी मिला।

लाइनमैन को संस्पेड कर दिया गया है। मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अरुण प्रकाश नगर आयुक्त

एई की तहरीर पर लाइनमैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में पूछताछ की जा रही है।

कमलेश कुमार सिंह, इंस्पेक्टर थाना सदर बाजार

Posted By: Inextlive